सीटी स्टेशन पर ट्रेन का इन्तज़ार कर रही युवती से बलात्कार,आरोपी गिरफ्तार

By: Riyazul
Feb 28, 2019
414

by: रियाजुल/संतोष यादव 
जौनपुर : लाइन बाजार  मां की डांट से नाराज होकर घर से निकली सुल्तानपुर की युवती से मंगलवार की रात सिटी स्टेशन के पास एक युवक ने दुष्कर्म किया।  बेसहारा युवती को उसने खुद को अधिकारी होने का झांसा देकर सरसों के खेत में लेकर यह कुकृत्य किया। उसके चंगुल से छूटने के बाद युवती की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। सुल्तानपुर जिले के कुड़वार थानांतर्गत एक गांव की युवती को उसकी मां ने डांट दिया था। नाराज होकर वो पैसेंजर ट्रेन पकड़ कर वहां से निकल गई। रात करीब 10 बजे वो सिटी स्टेशन पर उतर गई। इधर-उधर भटक रही थी तो पास के दुकानदारों ने सुरक्षा की दृष्टि से वापस स्टेशन पर भेज दिया।  तभी वहां लाइन बाजार थानांतर्गत सीहीपुर गांव का सुभाष यादव पहुंच गया। उसने युवती को झांसा दिया कि वह अधिकारी है। उसके साथ चले तो सुरक्षित रहेगी। उसकी बातों में आकर युवती साथ चल दी। स्टेशन से थोड़ी दूर जाने पर सुभाष ने सरसों के खेत में ले जाकर जबरन दुष्कर्म किया। आरोपी के चले जाने के बाद पीड़िता ने दुकानदारों के पास पहुंच कर आपबीती सुनाई। इसके बाद लोगों ने सौ नंबर पर फोन किया तो टीम पीड़िता को लेकर थाने पहुंची। पीड़िता के बताने पर बुधवार को पुलिस सुभाष यादव को हिरासत में लेकर थाने आई। पीड़िता ने उसे देखते ही पहचान लिया। तहरीर के अनुसार पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया। पीड़िता को चिकित्सकीय परीक्षण के लिए जिला अस्पताल भेजा गया। एसओ ने बताया कि पीड़िता की शिकायत पर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है।


Riyazul

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?