जौनपुर:इसहाक बाबा के उर्स में उमड़े जायरीन मांगी मन्नते

By: Riyazul
Feb 28, 2019
415



जौनपुर' :  बुधवार शहर के विशेषरपुर स्थित हमजा चिश्ती बाबा के बगल कादरी कामली इसहाक शाह बाबा का नवे दौर के उर्स में उमड़े जायरीन मांगी मन्नते उनके चाहने वालों ने बड़े हर्षोउल्लास के साथ मनाया उर्स और महफिले शमा सजाने के साथ बाबा की मजार पर चादर व गुलपोशी कर फातेहा पढने के साथ ही मन्नतों मुरादों में मशगूल  रहे। 
शहर के मोहल्ला उर्दू बाजार स्थित कादरी कामली इसहाक शाह बाबा के आवास पर देश के विभिन्न जनपद में मऊ, वाराणसी, अयोध्या, आजमगढ़ आदि के अलावा प्रान्त में सूरत, मुम्बई, केरल, पूणे के अलावा अन्य प्रान्तों से आये हुये बाबा के चाहनें वाले और मुरीदैन द्वारा सर पर गागर व चादर रखकर उनके आवास से मजार तक साथ चलते हुए पहुचे। शहर के कौव्वाल हफीज जौनपुरी, गुड्ïडू आदि कौव्वालों द्वारा पूरे रास्ते कौव्वाली का नजराना पेश करते चल रहे थे। तत्पशचात मजार पर पहुचकर गूलपोसी व चादर पोसी करके मन्नतों मुरादों में मशगूल हो गये। बारी-बारी लोगों ने अपनी-अपनी चादर बाबा के मजार पर चढ़ाई इसी सिलसिले को आगे बढ़ाते हुये मदरसा हनफिया के मौलाना हशशाम जाफरी ने तकरीर किया और इससे पहले शेर वाली मजस्दि के पेशे इमाम कारी जिया ने नात पढ़कर लोगों को मंत्र मुग्ध कर दिया और खुब वाह वाही लूटी। बाद इसके पूरी रात कौव्वालों द्वारा एक से एक बेहतरीन कलाम पेश करने का सिलसिला चलता रहा। इस मौके पर मुख्य रूप से उपस्थित लोगों में मोहम्मद आफाक, इरफान, अलाऊद्ïदीन, मो. जमील, मो. लतीफ, शफीक, इमतेयाज अहमद, मुनव्वर, सरदार हुसैन, हलीम बाबा, महबूब बाबा, जुबैर अहमद, मुनीर अहमद, गुलाम हुसैन, अन्नू मोहम्मद अशफाक आदि रहे।


Riyazul

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?