जौनपुर:असन्तुलित होकर स्कूटी पलटी एक की मौत, दो घायल

By: Riyazul
Feb 28, 2019
362

रिपोर्टर: रियाजुल/मो साकिब 
जौनपुर: शाहगंज गुरुवार की सुबह स्कूटी पर सवार तीन लोग एक शादी समारोह से  लौट रहे थे ,की रास्ते मे स्कूटी असन्तुलित होकर सड़क किनारे पलट गई।
जिससे दो लोग घायल हो गए और वृद्ध की मौत हो गयी।
बताया जाता है कोतवाली क्षेत्र के  ग्राम पट्टीचकेसर निवासी 60 वर्षीय रामदवर ,22 वर्षीय महेश एवं 15 वर्षीय रामावतार  एक स्कूटी पर सवार होकर एक शादी समारोह से अपने घर लौट रहे थे की घर से थोड़ी ही दूर बीबीगंज चौकी अंतर्गत हनुमान गढ़ी चौराहे के पास स्कूटी असन्तुलित होकर सड़क किनारे पलट गई जिससे राम अवतार और महेश बुरी तरह घायल हो गए जबकि 60 वर्षीय रामदवर की मौके पर मौत हो गयी ।परिजनों को मौत की सूचना मिलने पर घर पर कोहराम मच गया ।
 ग्रामीणों की मदद से घायलों को उपचार हेतू राजकीय पुरूष चिकित्सालय लाया गया जहां प्राथमिक उपचार के बाद घायलों के बेहतर इलाज के लिए चिकित्सकों ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया


Riyazul

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?