बाइक सवार को बचाने मे अनियंत्रित ट्रक सड़क किनारे पलटा,दबने से साइकल सवार की मौत

By: Riyazul
Feb 26, 2019
309

जौनपुर: खेतासराय थाना क्षेत्र के गोरारी बाजार में मंगलवार की सुबह एक बाइक सवार युवक को बचाने के चक्कर में ट्रक असंतुलित होकर सड़क के किनारे पलट गई। इसकी चपेट में आकर एक अज्ञात साइकिल सवार युवक की मौत हो गई। हादसे से नाराज लोगों ने लुम्बिनी- दुद्धी राजमार्ग जाम लगा दिया है। राजमार्ग पर वाहनों की कतार लगने से पुलिस प्रशासन में हड़कंप मच गया। उप जिलाधिकारी राजेश कुमार वर्मा क्षेत्राधिकारी अजय श्रीवास्तव ने पहुंचकर आक्रोशित लोगों को समझा बुझाकर जाम खुलवाने का प्रयास किया लेकिन गुस्साए लोगों ने उनकी एक नहीं सुनी। ग्रामीण बाजार में तत्काल स्पीड ब्रेकर बनवाने की मांग पर अड़े रहे। कहा कि वाहन चालकों पर पुलिस का कोई अंकुश नहीं है। इसलिए बाजार व कस्बे में भी तेज रफ्तार चार पहिया वाहन चलने से आए दिन दुर्घटनाएं होती रहती है। शाहगंज की तरफ जाने वाले सभी बड़े वाहनों को सरायख्वाजा पुलिस ने  थाने के सामने रोक दिया है। फिल्हाल ट्रक के नीचे दबे युवक को पुलिस बड़ी मशक्कत से बाहर निकलवा पाई ।पर खबर लिखे जाने तक उसकी शिनाख्त नहीं हो सकी


Riyazul

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?