पाकिस्तान को मुंह तोड़ जवाब देने की खुशी ए.आई.एम.आई.एम जिलाकार्यालय बदलापुर पड़ाव से तिरंगा जुलूस

By: Riyazul
Feb 26, 2019
331

जौनपुर: भारत के वायु सेना के द्वारा पाकिस्तान को मुंह तोड़ जवाब देने की खुशी ए.आई.एम.आई.एम जिलाध्यक्ष इमरान बंटी के नेतृत्व में जिलाकार्यालय बदलापुर पड़ाव से तिरंगा जुलूस निकाला गया तथा आतिशबाजी व पटाखा फोड़ कर कार्यकर्ताओं ने एक दूसरे मिठाई खिलाई और जनता में वितरित की गई।  इस अवसर पर जिलाध्यक्ष इमरान बंटी ने खुशी का इज़हार करते हुए कहा कि आज देश के लिए फ़ख़्र की बात है और देश ने 40 सीआरपीएफ के शहीद जवानों का बदला ले लिया।उन्होंने कहा कि अब आवश्यकता है कि इस्लामाबाद और कराची पर हमला कर हाफिज सईद,और लखवी को गिरफ्तार कर भारत लाने की। इस अवसर पर जिलामहासचिव शाहनेयाज़ अहमद,सचिव अयाज़ खान,कोषाध्यक्ष जावेद सिद्दीकी,लीगल सेल महासचिव दिलशाद एडवोकेट,नगर प्रभारी मोहम्मद मेराज,आरिफ ज़ुबैर,आसिफ सिद्दीकी,सलमान,यूनुस फैसल उस्मान,शेर अली मुख्य रूप से उपस्थित रहें।


Riyazul

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?