जौनपुर:लम्बे इन्तेजार के बाद जौनपुर रोडवेज हुआ तैयार,जल्द ही निर्माण कम्पनी करेगी हेण्डओवर

By: Riyazul
Feb 25, 2019
277

जौनपुर नव निर्मित रोडवेज भवन के हैंडओवर की तैयारी पूरी कर ली गई है। जीएसटी के झाम में फंसे इस भवन को एक वर्ष पहले ही पूरा हो जाना था, जिसकी डेटलाइन तीन बार बदली गई। बसों का संचालन परिसर से नहीं होने की वजह से यात्रियों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था। साथ ही कर्मचारियों को बैठने में भी दिक्कत होती थी। हालांकि अभी भी इसमे कई कार्य बाकी हैं।
तकरीबन पांच हजार स्क्वायर मीटर क्षेत्र में बनाए जाने वाले इस परिसर पर तीन करोड़ रुपये खर्च होने थे, लेकिन जीएसटी लागू होने के बाद निर्माण लागत में काफी बदलाव आ गया। इस वजह से काफी दिनों तक कार्य रूका भी रहा। परिसर को तीन फेज में बनाया जाना है। पहले फेज में इंटरलाकिग के साथ बस अड्डे को व्यवस्थित करना है, जो पूरा कर लिया गया है। इसके अलावा आस-पास के एरिया को भी डेवलप करना है। धीमी गति से हो रहे निर्माण की सबसे बड़ी वजह बजट का बढ़ना बताया जा रहा है। किसी तरह बिल्डिग तैयार कर लिया गया लेकिन अभी भी तकरीबन 20 प्रतिशत काम बाकी है। रोडवेज परिसर से बसों का संचालन नहीं होने की वजह से यात्रियों को भारी मुसीबतों को सामना करना पड़ रहा है। इलाहाबाद व गोरखपुर को जाने वाली अधिकतर बसों को बाईपास से ही निकाल दिए जाने से मुसाफिर परेशान थे। 
ऐसे में रोडवेज परिसर के हैंडओवर करने की प्रक्रिया पूरी कर ली गई है। एआरएम केशरी नंदन चौधरी ने बताया कि निर्माण एजेंसी की ओर से लगभग महिने के अंदर ही रोडवेज परिसर को हैंडओवर कर दिया जाएगा।


Riyazul

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?