जौनपुर:माध्यमिक शिक्षक संघ का बैठक के बाद ऐलान ,नही होने देगे बोर्ड परीक्षा का मूल्यांकन

By: Riyazul
Feb 25, 2019
301

जौनपुर: मे माध्यमिक शिक्षक संघ की बैठक सरस्वती बाल मंदिर इंटर कालेज में हुई। इस मौके पर प्रांतीय नेतृत्व के आह्वान पर आठ सूत्रीय मांगों को लेकर यूपी बोर्ड परीक्षा की कापियों का मूल्यांकन न होने देने का निर्णय लिया गया। 
आंदोलन की सफलता के लिए गठित संघर्ष समिति के पदाधिकारियों का भी नामित किया गया।
बैठक को संबोधित करते हुए प्रांतीय संघर्ष समिति के सदस्य रमेश सिह ने कहा कि पुरानी पेंशन बहाली, वित्तविहीन शिक्षकों की सेवा नियमावली एवं मानदेय, तदर्थ शिक्षकों के विनियमितीकरण सहित आठ सूत्रीय मांगों के लिए संगठन अनवरत संघर्षरत है।  सरकार लगातार आश्वासन पर आश्वासन ही दे रही है लेकिन अब तक कोई निर्णय नहीं हुआ। विवश होकर मूल्यांकन बंद कराने का निर्णय लिया गया। बैठक में डा. राकेश सिह को जिला संघर्ष समिति का संयोजक व सरोज सिह को सह संयोजक बनाया गया है। इस मौके पर सभी मूल्याकंन केंद्रों के प्रभारी भी नियुक्त किए गए। ग्रामोदय इंटर कालेज गौराबादशाहपुर मूल्यांकन केंद्र हेतु सुधाकर सिह, जनक कुमारी बाल विद्या मंदिर के लिए डा. प्रमोद श्रीवास्तव, राजकीय बालिका इंटर कालेज का तेसर यादव, सरस्वती उमावि का अतुल सिह, शिया इंटर कालेज का दिलीप सिह और मोहम्मद हसन इटर कालेज का प्रभारी नरसिह बहादुर सिह को बनाया गया है।


Riyazul

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?