To view this video please enable JavaScript, and consider upgrading to a web browser that supports HTML5 video
जौनपुर: निवर्तमान पुलिस अधीक्षक दिनेश पाल सिंह का स्थानान्तरण होने के बाद शासन ने 2012 बैच के तेज तर्रार आई0पी0एस0 आशीष तिवारी को पुलिस अधीक्षक पद की जिम्मेदारी सौंपी है। पुलिस अधीक्षक के रूप में कार्यभार ग्रहण करने के पश्चात प्रथम पत्रकार वार्ता के दौरान श्री तिवारी ने बताया कि वाराणसी मण्डल का महत्वपूर्ण जिला होने के कारण जनपद में कानून व्यवस्था सुदृढ़ करना सर्वोच्च प्राथमिकता है। जौनपुर स्थानान्तरण से पूर्व नवागत पुलिस अधीक्षक झांसी में ए0एस0पी0 के रूप में तथा वाराणसी में क्षेत्राधिकारी तथा ए0एस0पी0 के रूप में कुशलता पूर्वक अपनी सेवाएं दे चुके है। एटा में पुलिस अधीक्षक के रूप में कार्य करते हुए इन्होंने जनसमस्याओं के निस्तारण में महत्वपूर्ण भूमिका का निर्वाह किया। पत्रकार वार्ता के दौरान उन्होंने बताया कि जिले में यातायात व्यवस्था को सुचारू बनाने के लिए अधिनस्थ कर्मियों से वार्ता करके स्थायी रोड मैप तैयार किया जायेगा। भू-माफियाओं द्वारा जमींन पर किये जा रहे अवैध कब्जा के संबंध में उन्होंने कहा कि भूराजस्व कर्मियों से प्राप्त रिर्पोट के आधार पर जमींन के मालिक के अतिरिक्त किसी को भी अवैध रूप से कब्जा करने की अनुमति नहीं होगी। आगामी लोकसभा चुनाव को पूरी पारदर्शिता के साथ सम्पन्न कराने की बात भी नवागत पुलिस अधीक्षक ने कहा। जनसामान्य एवं पत्रकार बन्धुओं से सीधा सम्वाद स्थापित कर किसी समस्या, सुझाव व सूचना उपलब्ध कराने हेतु पुलिस अधीक्षक ने अपना व्यक्तिगत मोबाइल नम्बर व वाट्सअप नम्बर उपलब्ध कराया। जिले के लोगों से सीधा संवाद स्थापित करना नवागत पुलिस अधीक्षक की अनूठी पहल है।
Reporter - Khabre Aaj Bhi
0 followers
0 Subscribers