जौनपुर:इण्डिका से टक्कराई स्कूल बस एक छात्र की मौत, आधा दर्जन घायल

By: Riyazul
Feb 22, 2019
339

जौनपुर:बदलापुर थाना क्षेत्र के एक स्कूल की वैन और एक इंडिका कार से टक्करा गई । जिसमें एक छात्र की मौक़े पर ही मौत हो गई। जबकि आधा दर्जन से अधिक छात्र घायल हो गये। सभी घायल छात्रों को सीएचसी पर इलाज के लिए लें जाया गया है। घटना शुक्रवार मध्याह्न की है।प्राप्त जानकारी के अनुसार क्षेत्र के घनश्यामपुर रोड स्थित समरत्थी राजाराम दिव्यांग बालिका शिक्षण संस्थान कुसहा की एक स्कूल वैन छात्रों को बैठाकर जा रही थी कि मुख्य सड़क पर इंडिका कार से टकरा गई जिसमें सवार कक्षा चार के अंश गुप्ता की मौके पर मौत हो गयी जब तीन बच्चों को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है। एक अध्यापक समेत आधा दर्जन और बच्चों को चोटें आई।  जिसे सीएचसी में भर्ती करवाया गया है।


Riyazul

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?