जौनपुर:टाटा अमृतसर ट्रेन को सांसद ने हरी झंडी दिखाकर किया रवाना, ट्रेन के शाहगंज जंक्शन पर ठहराव की मांग लंबे समय से चली आरही थी

By: Riyazul
Feb 21, 2019
395

जौनपुर : शाहगंज जनता की लंबे समय से टाटा अमृतसर ट्रेन की ठहराव की मांग चली आरही थी जो सदर सांसद डॉक्टर केपी सिंह  के प्रयास से पूरा हो गया।
गुरुवार की दोपहर शाहगंज जंक्शन पर पहुंची टाटा अमृतसर ट्रेन को सांसद श्री केपी सिंह ने ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।और कहा की अब जनता को इस ट्रेन के शाहगंज स्टेशन पर  ठहराव से काफी सहूलियत होगी। एक सवाल के जवाब में श्री सिंह ने कहा की टाटा अमृतसर का ठहराव अभी छः महीने के लिए हुए है रेल विभाग का प्राशीज़र है आगे इस ट्रेन का परमानेंट ठहराव होगा।
इसके साथ ही सांसद ने बताया की अब टाटा अमृतसर के साथ साथ रामेश्वरम एक्सप्रेस का भी ठहराव होगा। गौरतलब है की उक्त ट्रेनों की ठहराव की मांग लंबे समय से चली आरही है ।
ट्रेन के ठहराव होने से स्थानीय लोगों और यात्रियों में काफी खुशी देखी।उक्त अवसर पर सांसद प्रतिनिधि अजीत प्रजापति, अनिल मोदनवाल, पप्पू पंडित, मनोज पांडेय, अर्पित जायसवाल, डॉक्टर तारिक शेख, विजय लक्ष्मी, अनुपम पंडित आदि प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।वही दूसरी तरफ थाना अपराध निरोधक कमेटी के बैनर तले प्रशांत अग्रहरि के नेतृत्व में रेलवे बोर्ड के चेयरमैन को सम्बोधित  एक मांग पत्र स्टेशन अधीक्षक को सौंपा गया।जिसमें कहा गया की उत्तर रेलवे के अंतरगत आने वाले  प्रमुख रेलवे स्टेशन शाहगंज में स्थित रेल फाटक 62A अक्सर ट्रेनों के आवागमन के कारण घण्टो घण्टो बन्द रहता है साथ ही रेलवे मालगोदाम से लदान हेतू जो ट्रकें आती जाती है उनसे काफी जाम लग जाता है ।पत्रक में मांग की गई की रेल विभाग रेल फाटक 62A के नीचे से टू लेन सबवे के साथ साथ पैदल पथ भी बनाया  जाय जिससे सड़क यातायात और जाम की समस्या से मुक्ति मिल सके।  पत्रक सौंपने वालो में ओपी सिंह, जयशंकर जायसवाल सहित दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद रहे।


Riyazul

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?