सरकार की उपलब्धियां गिनाने तक ही सीमित रही पत्रकार वार्ता

By: Riyazul
Feb 21, 2019
387

लिफ्ट खराब है तो स्ट्रेचर का प्रयोग करे मरीज-गिरीश चन्द
जौनपुर  :राज्य मंत्री नगर-विकास,अभाव, सहायता एवं पुर्नवास गिरीश चन्द्र यादव द्वारा बुधवार को लोक निर्माण विभाग के निरीक्षण भवन में अपने सरकार की उपलब्धियों एवं विगत सरकार की कमियों को रेखांकित करते हुए समाचार पत्र प्रतिनिधियों को सम्बोधित किया। पत्रकार वार्ता के दौरान श्री यादव ने बताया कि जनपद में विकास कार्यों के लिए धन की कमी नहीं होने दी जायेगी। पेयजल की समस्या के निस्तारण हेतु उन्होंने बताया कि शहर में  शुद्ध पेयजल की आपूर्ति हेतु जगह -जगह ट्यूबेल लगाये जा रहे है। गोमती नदी को प्रदूषण मुक्त करने के संबंध में उन्होंने कहा कि नदी में गिरने वाले 14 नालों को सीवर ट्रीटमेंट प्लान्ट से जोड़ा जायेगा। जिससे की नदी की शुद्धता बरकरार रह पायेगी। आगे उन्होंने बताया कि शीतला चौकिया धाम के सुन्दरीकरण हेतु 3.42 करोड़ रूपये स्वीकृत किये गये है। शहर में आये दिन लगने वाले यातायात जाम से आम जन को राहत देने के लिए उन्होंने कहा कि कलीचाबाद एवं पचहटिया के पास दो पुल प्रस्तावित है। इन पुलों का निर्माण होने से शहर में यातायात का दबाव कम हो जायेगा। जिला अस्पताल में तृतीय तल पर डायलिसीस एवं आपरेशन थियेटर तक रोगियों को जाने के लिए लगायी गयी लिफ्ट वर्षों से खराब पड़ी है। इस संबंध में पूछे जाने पर मंत्री ने बताया कि जब तक लिफ्ट खराब है तब तक मरीज स्ट्रेचर का प्रयोग करे। वार्ता के क्रम में उन्होंने कहा कि उपभोक्ताओं को आर0ओ0 स्तर का शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराया जायेगा। ज्ञातव्य हो कि पीने लायक पानी का टीडीएस 250 के लगभग होता है जबकि शहर में जलकल विभाग द्वारा आपूर्ति किये जा रहे जल का टीडीएस 2000 के ऊपर है। ऐसी स्थिति में उपभोक्ताओं को आर0ओ0 प्लान्ट से पानी खरीद कर पीना पड़ रहा है।


Riyazul

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?