जौनपुर:पुलवामा आतंकी हमले में शहीद जवानों को दी गई श्रधांजली, मुल्क में अमन के लिए की गई दुआ

By: Riyazul
Feb 20, 2019
369

आतंकी हमले में शहीद जवानों को भारत सरकार शहादत का दर्जा दे-इमरान बंटी


जौनपुर- काश्मीर के पुलवामा जिले में  सी.आर.पी.एफ सुरक्षाकर्मीयों पर हुए आतंकी हमले में शहीद हुए जवानों को ए.आई.एम.आई.एम कार्यकर्ताओं ने कलेक्ट्री कचहरी में श्रधांजली अर्पित की तथा मुल्क में अमन- ओ-अमान के खातिर दुआ की और आतंकवाद के खिलाफ नारे को बुलन्द किया भारी तादाद में एआईएमआईएम कार्यकर्ता जिलाध्यक्ष इमरान बंटी के नेतृत्व में महामहिम राष्ट्रपति महोदय के नाम सात सूत्रीय ज्ञापन जिला प्रशासन को सौंपा ।ज्ञापन के द्वारा मांग की गई कि भारत सरकार पुलवामा आतंकी हमले में शहीद सी.आर.पी.एफ जवानों को शहादत का दर्जा दे,देश के समस्त राज्य व केंद्र शासित प्रदेश  शहीदों के परिजनों को 50-50 लाख का मुआवजा दें,शहीदों के परिजनों को पुरानी पेंशन योजना का लाभ दिया जाय,,शहीदों के परिजनों को शिक्षा,स्वास्थ्य सुविधा की मुफ्त व्यवस्था की जाय तथा परिवार के दो सदस्यों को सरकारी नौकरी दी जाय,भारत सरकार पड़ोसी देश पाकिस्तान से राजनायिक व व्यापारिक सम्बन्ध विच्छेद करे,संयुक्त राष्ट्र संघ से आतंकी मसूद अजहर को अंतर्राष्ट्रीय आतंकवादी घोषित करने की कार्यवाही पुनः तेज की जाय तथा पकिस्तान से सिंधु जल सन्धि को तोड़ा जाय। इस मौके पर जिलाध्यक्ष इमरान बंटी ने कहा कि चूंकि सरहद पर जवान पूरे देश की निगहबानी करते हैं इसलिए देश के समस्त राज्य शहीद के परिवारों की आर्थिक मदद करें और ये मदद समस्त राज्यों का दायित्व बनता है।उन्होंने कहा कि पूरे देश मे पाकिस्तान व आतंकवाद के खिलाफ भयंकर रोष है और देश पाकिस्तान के खिलाफ कड़ी कार्यवाही की मांग कर रहा है।उन्होंने कहा कि गृह मंत्रालय के हाल के आंकड़े के मुताबिक जम्मू-काश्मीर में 2014 से 2018 के दरम्यान सुरक्षा कर्मियों की शहादत में 93 फीसदी का इजाफा हुआ है।इसके अलावा पाँच वर्षो में इस तरह की चरमपंथी घटनायें 176 फीसदी बढ़ी है।उन्होंने कहा कि भारत सरकार को ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए और जनभावनाओं को देखते हुए सशक्त कदम उठाना चाहिए।
व्यापारी नेता जावेद अज़ीम ने कहा कि आये दिन पाकिस्तान की ज़मीन से देश के खिलाफ कार्य आतंकियों द्वारा किया जा रहा है जिसकी दुनिया के सभी देशों ने भर्तसना की है।उन्होंने कहा कि शहीदों को सच्ची श्रद्धांजलि देने के लिए भारत सरकार को शहादत का दर्जा देना होगा तथा उनके परिवार को शिक्षा, स्वास्थ्य सुविधा की मुफ्त व्यवस्था देना होगा।जिला महासचीव शाहनेयाज़ अहमद ने कहा कि संयुक्त राष्ट्र संघ से आतंकी मसूद अजहर को अंतरराष्ट्रीय आतंकवादी घोषित करने की मुहिम तेज होनी चाहिए। श्रधांजली सभा के बाद हुई सभा को जिला महासचिव शफीउद्दीन सिद्दीकी,जिला कोषाध्यक्ष जावेद सिद्दीकी,सचिव डॉक्टर अब्दुल रशीद,मंज़ूर अहमद ने भी संबोधित किया।


Riyazul

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?