जौनपुर:5 वर्ष के मासुम का अपहरण फिर खेत मे मिला शव,सनसनी

By: Riyazul
Feb 20, 2019
236

जौनपुर: जिला जौनपुर के बक्शा थाना क्षेत्र में पांच वर्षीय मासूम बच्चे की हत्या करके बोरा मे शव भरकर, गांव के सरसो की खेत मे मिलने से इलाके मे सनसनी मच गई है।
निर्मम हत्या की यह खबर बक्शा थाना के कुल्हनामऊ गांव के रेलवे फाटक के पास की है। सुचना के बाद पहुंची पुलिस शव को कब्जे मे लेकर जांच पड़ताल मे जुट गई है। जौनपुर के कुल्हनामऊ गांव के सरसो के खेत मे, मासूम बच्चे का हत्या के पीछे क्या वजह रही होगी जौनपुर पुलिस के लिए यह अभी जांच का विषय है। जानकारी के मुताबिक बच्चा कल से ही घर से लापता था, परिजन तलाशने के बाद पुलिस मे तहरीर दिये थे, पुलिस केस दर्ज कर तलाश मे जुटी थी की, दूसरे दिन बच्चे का शव गांव के ही सरसो के खेत मे बोरे मे फेंका हुआ मिला। सुचना पर घंटो देरी से पहुंची पुलिस को लेकर परिजन औऱ ग्रामीणो नाराजगी जताते हुए एसपी देहात संजय राय को वारदात स्थल पर जाने से घेर लिया। लोगो की मांग थी की बदमाशो की गिरफ्तारी, के साथ निष्पक्ष जांच किया जाये। पुलिस कुछ लोगो को हिरासत मे लेकर पुछताछ मे जुटी हुई है। बच्चे के सिर मे कई जगहो पर चोट के निशान थे, जबकी गला दबाकर भी हत्या किये जाने की चर्चा होती रही। हत्या के पीछे वजह क्या रही, मासूम के हत्यारे कौन है, अपनो ने या गैरो ने किस कारण वस यह हत्या किया, या फिर पराये द्वारा हत्या क्यो किया गया। कहीं ऐसा तो नही मासूम ने कोई राज देख लिया हो। जिसे मिटाने के लिए मर्डर तक कर दिये गये। फिलहाल कई तरह की अटकले लगाई जा रही है।लेकिन एक मासुम की इस तरह हत्या से सभी अवाक है।वही बच्चे की माँ का रो रोकर बुरा हाल है


Riyazul

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?