नेताओ और मंत्रियों को जब हवाई जहाज उपलब्ध था तो सूचना के बाद सेना को हवाईजहाज क्यों नही दिया गया-संजय सिंह आप

By: Riyazul
Feb 19, 2019
360

जौनपुर:नेताओ और मंत्रियों को जब हवाई जहाज उपलब्ध था तो सूचना के बाद सेना को हवाईजहाज क्यों नही दिया गया-संजय सिंह आप पा
जौनपुर मे एक कालेज के वार्षिक उत्सव कार्यक्रम में शिरकत करने आए आम आदमी पार्टी के नेता एवं सांसद संजय सिंह ने यहां पर एक होटल में प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए पत्रकारों द्वारा पूछे गए सवाल पर कहा कि प्रधानमंत्री एवं गृह मंत्री द्वारा बुलाई गई सर्वदलीय बैठक में उन्होंने पार्टी की तरफ से देश की सुरक्षा व अखंडता के लिए सरकार के द्वारा किए गए किसी भी फैसले के साथ कंधे से कंधा से मिलाकर खड़े रहने के लिए उनकी पार्टी सदैव तत्पर है। श्री संजय ने आगे कहा कि आतंकवाद के खात्मे के लिए पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर या बॉर्डर के नजदीक जो भी पाकिस्तान में आतंकवादियों के कैंप है एवं उनके ठिकानों को नेस्तनाबूद कर देना चाहिए। अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पाकिस्तान जैसे देश को आतंकवाद प्रायोजित करने वाला देश घोषित करवा देना चाहिए ।
श्री संजय उक्त हमले को सुरक्षा में बड़ी चुक बताया और कहीं ना कहीं केंद्र की सरकार को वह घेरते हुए भी नजर आए उन्होंने कहा कि जैसा कि चैनलों के माध्यम से पता चला है कि जब 8 फरवरी को यह सूचना दे दी गई थी की बर्फबारी व भूस्खलन के कारण आरपीएफ के 2500 जवान कश्मीर में नहीं जा सक रहे हैं एवं उनके लिए हवाई जहाज की जरूरत है तो उनको हवाई जहाज क्यों नहीं उपलब्ध कराया गया ।जबकि चुनावी भाषण करने के लिए नेताओं को और सरकार में बने मंत्रियों को हवाई जहाज तुरंत उपलब्ध करा दिया जाता है।सर्वदलीय बैठक मे प्रधानमन्त्री मोदी के न मौजुद रहने पर वो मुस्कुरा कर सवाल टाल गये और बोले कुछ बोलेगे तो बोलोगे की बोलते है। इस मौके पर पूर्वांचल अध्यछ सजीव सिह , डा० अनुराग मिस्रा, जिला सचीव मो० हैदर खान, रंजित यादव, रिजवान , डा० अमीत , कामता प्रसाद सिहं , राकेश चतुर्वेदी, मयकं साहू, अनुराग मणी त्रिपाठी, बबलू गुप्ता, ओमकार नाथ, अमन यादव, राजेश यादव,राजेन्द्र सिहं , मनीष केशरी, भईयालाल,अजय यादव, प्रेमचन्द्र गौतम, अमरनाथ यादव, सोमकुमार वर्मा, ठाकूर प्रसाद, मो० जैदी,एवं मीडिया प्रभारी सूर्य नारायण सिंह \"मुन्ना\"मौजुद रहे।


Riyazul

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?