जौनपुर:बस का हुआ ब्रेक फेल ट्रैक्टर को मारी टक्कर एक कीमौत एक घायलमौत एक घायल

By: Riyazul
Feb 19, 2019
320


जौनपुर :केराकत थाना क्षेत्र के सिहौली चौराहे पर एक प्राइवेट बस का ब्रेक फेल हो जाने से उसने अनियंत्रित होते हुए ट्रैक्टर को जोरदार टक्कर मार दिया  इसमें ट्रैक्टर चालक तो घायल हो गया पर चपेट मे आने से एक राहगीर की मौत हो गई। जानकारी के अनुसार एक निजी बस जो की सरकारी कार्य से वापस केराकत से जौनपुर जा रही थी जिसका अचानक ब्रेक फेल हो जाने से अनियंत्रित होते हुए नगर के बाहर सिहौली चौराहे सड़क किनारे खड़े मरम्मत हो रहे  ट्रैक्टर पर जोरदार टक्कर मारी जिसमे ट्रैक्टर चालक सुरेश 25 पुत्र जमई निवासी झारखंड  घायल हो गया।
सामने से आ रहे एक व्यक्ति सुभाष 45 पुत्र बंसू निवासी ग्राम औआर की ट्रैक्टर की टक्कर से मौके पर ही मौत हो गई।मौके पर पहुंच पुलिस ने घायल को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा व मृत के शव को पोर्स्टमार्टम के लिए भेजा।मौके से बस ड्राइवर फरार हो गया है।


Riyazul

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?