जौनपुर:इलाहबाद -आजमगढ़ फोर लेन मे वन विभाग की जमीन को लेकर फंसा पेंच,उक्त रोड पर सड़क किनारे जमीन कब्जा करने वालो के चेहरे खिले

By: Riyazul
Feb 17, 2019
314

जौनपुर : इलाहबाद-आजमगढ़ फोरलेन परियोजना में संरक्षित वन विभाग के क्षेत्र को लेकर पेंच फंस गया है। पांच माह पहले पीडब्ल्यूडी ने गैर वानिकी कार्य के लिए वन विभाग को भूमि ट्रांसफर करने का प्रस्ताव दिया था, जिसे अस्वीकृत कर दिया गया है। इसकी मंजूरी पर्यावरण वन और जलवायु परिर्वतन मंत्रालय की ओर दिया जाना है। पकड़ी चौराहे से वाजिदपुर तक की सड़क को सात मीटर चौड़ा बनाना है। निर्माण को लेकर शासन की ओर से काफी पहले दस करोड़ रुपये का बजट भी आवंटित किया गया था, जिसे वापस ले लिया गया है। लगभग सात किलोमीटर का दायरा संरक्षित वन विभाग क्षेत्र का है। ऐसे में निर्माण करने को लेकर मंत्रालय की ओर से एनओसी आवश्यक है। मंजूरी के पहले पीडब्ल्यूडी वृक्षों को काटे जाने से पहले पौधे लगाने को लेकर पैसा जमा करना होगा। इसके अलावा अन्य कई महत्वपूर्ण औपचारिकताएं भी पूर्ण की जानी हैं। काफी पहले पीडब्ल्यूडी द्वारा भूमि ट्रांसफर को लेकर तैयार किए गए आधे-अधूरे प्रस्ताव को वन विभाग ने लौटा दिया। डीएफओ एपी पाठक का कहना है कि भारत सरकार की मंजूरी के बिना संरक्षित वन क्षेत्र गैर वानिकी कार्य के लिए इस्तेमाल नहीं किया जा सकता। उन्होंने कहा कि खामियों को दुरुस्त करने के बाद फाइल दोबारा मांगी गई थी, जिसे पीडब्ल्यूडी की ओर से दिया ही नहीं गया। कहीं तोड़-फोड़ से बचना तो नहीं चाह रहा विभाग। फोरलेन को लेकर वाजिदपुर से जेसीज चौराहे तक तोड़फोड़ भी करना है। पूर्व में इसे लेकर कई लोगों को नोटिस भी जारी किया गया, लेकिन अभी तक इस संदर्भ में किसी प्रकार की कार्रवाई नहीं हुई। कई लोगों ने सड़क किनारे जमीन हथिया मकान-दुकान बना लिया है, जो इस निर्माण की जद में आएंगे।


Riyazul

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?