जौनपुर:जिन विभागों व बैंकों द्वारा प्रपत्र (1 )जमा नहीं किया जाएगा। उनका फरवरी माह का वेतन रोक दिया जाएगा

By: Riyazul
Feb 16, 2019
326

जौनपुर: लोकसभा चुनाव के मद्देनजर 21 विभागों व पांच बैंकों ने प्रपत्र एक अभी तक नहीं भरा है। इसे गंभीरता से लेते हुए मुख्य विकास अधिकारी ने इन विभागों व बैंकों को तत्काल प्रारूप एक भरकर एनआईसी में जमा करने का निर्देश दिया। ऐसा नहीं करने वाले विभागों का फरवरी माह का वेतन रोकने की चेतावनी दी है।
लोकसभा चुनाव कराने की तैयारी धीरे-धीरे शुरू हो गई है। मतदाता सूची का अनंतिम प्रकाशन भी हो गया है। वहीं कर्मचारियों की उक्त चुनाव में ड्यूटी लगाई जा सके। इसके लिए सभी विभागों व बैंकों से पहले प्रपत्र एक भरवाया जा रहा है। इनके द्वारा प्रपत्र एक भरकर एनआईसी में जमा किया जाएगा। इसके बाद एनआईसी इनको पासवर्ड जारी करेगा। जिसके सहारे विभाग व बैंकों द्वारा फिर प्रपत्र दो भरा जाएगा। जिसमें कर्मचारियों के नाम सहित पूरे विवरण की फीडिंग की जाएगी, जिसे डाउनलोड कर और प्रमाणित कराकर जिलाधिकारी कार्यालय में जमा करेगा। इसके बाद यह चुनाव आयोग को भेजा जाएगा। जिले में कुल 70 विभाग हैं। जिसमें अभी तक मात्र 49 विभागों ने प्रपत्र एक भर कर दिया है। लेकिन 21 विभागों द्वारा उक्त प्रपत्र को भरकर नहीं दिया गया है। जिसमें कृषि विज्ञान केंद्र बक्शा, पूर्वांचल विश्व विद्यालय, मनरेगा, युवा कल्याण, विद्युत व मत्स्य आदि है। वहीं एसबीआई व काशी गोमती ग्रामीण बैंक की मुख्य शाखा, इलाहाबाद बैंक, सहकारी बैंक व यूको बैंक है। जिनके द्वारा प्रपत्र भरकर नहीं दिया गया है। 
कोट:गौरव वर्मा, (मुख्य विकास अधिकारी)
सभी विभागों व बैंकों को तत्काल प्रपत्र एक भरकर देने का निर्देश दिया गया है। जिन विभागों व बैंकों द्वारा उक् प्रपत्र जमा नहीं किया जाएगा। उनका फरवरी माह का वेतन रोकने की चेतावनी दी गई है।


Riyazul

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?