जौनपुर:प्रत्येक मतदेय स्थल व विद्यालय पर गठित हुआ निर्वाचन साक्षरता क्लब ’सभी मतदेय स्थल व विद्यालयो मे होगी चुनावी पाठशाला’

By: Riyazul
Feb 15, 2019
298

जौनपुर : भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशो के पालन में व जिलाधिकारी अरविन्द मलप्पा बंगारी के नेतृत्व में चलाये जा रहे स्वीप अभियान के अन्तर्गत सभी मतदेय स्थल व विद्यालय मे निर्वाचन साक्षरता क्लब का गठन किया गया, जहां पर चुनावी पाठशाला आयोजित कर छात्र छात्राओ व समुदाय के लोगो को निर्वाचन साक्षरता को बढ़ावा देने के उद्देश्य से एंव मतदान की प्रक्रिया और महत्व के बारे में बताया जायेगा।           
सभी विकास खण्ड व मतदेय स्थलो पर चुनावी पाठशाला आयोजित करने हेतु आज विकास भवन स्थित मुख्य विकास अधिकारी के सभागार में विकास खण्ड के सभी खण्ड शिक्षा अधिकारियो की ट्रेनिंग हुई। जिसमे उप जिलाधिकारी सदर मंगलेश दुबे व स्वीप कोआर्डिनेटर सैय्यद मोहम्मद मुस्तफा ने वोटर बनने व वोटरो को जागरूक करने के तरीके बताये हुए प्रशिक्षित किया। इस अवसर पर सै0 मोहम्मद मुस्तफा ने बताया कि सभी मतदेय स्थलो व विद्यालयो पर चुनावी पाठशाला आयोजित होगी, जिसमे कैम्पस अम्बेस्डर/प्रधानाध्यापक व बी0एल0ओ0  छात्र एवं छात्राओं व समुदाय के लोगो को लोकतंत्र का पाठ पढ़ाते हुए स्कूलों में निर्वाचन साक्षरता क्लब में शामिल शिक्षक, विद्यार्थियों व एस0एम0सी0 (विद्यालय प्रबन्ध समिति) सदस्यो एंव समुदाय के आसपास के लोगो को मतदाता बनवाने से जुड़ी सभी प्रक्रिया बताएंगे और वोटरों को वोट डालने के लिए प्रेरित करेंगे।   उप जिलाधिकारी मंगलेश दुबे ने वोटर बनने से लेकर मतदान करने तक की प्रक्रिया के बारे में विस्तार से बताते हुए कहा कि चुनाव में मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए हर बार पूरे प्रयास किए जाते हैं। इसमें स्कूली बच्चों का महत्वपूर्ण स्थान होता है। स्कूलों के बच्चे रैली आदि के माध्यम से मतदाताओं को वोट डालने के लिए जागरूक करते हैं। इस बार विद्यार्थियों और समुदाय के लेगो की भूमिका और बढ़ाई गई है। सभी विधालय में निर्वाचन साक्षरता क्लब बनें है, क्लब के ये सदस्य बाकी विद्यार्थियों व समुदाय के लोगो को वोटर बनवाने, कटवाने, स्थानांतरित कराने एवं मतदान करने तथा मतदाता शिक्षा हेतु जागरूक करेगे।  इस अवसर पर जिला नोडल अधिकारी/जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी राजेन्द्र सिंह, खण्ड शिक्षा अधिकारी महाराजगंज बसन्त शुक्ला, बदलापुर नरेन्द्रदेव मिश्र, सुइथाकला राजनरायण पाठक, खुटहन अरूण यादव, शाहगंज राजीव कुमार यादव, जलालपुर शशिकान्त श्रीवास्तव, मडि़याहू मनोज यादव, सुजानगंज रमा पाण्डेय, मछलीशहर शैलपति यादव, सिरकोनी जय कुमार यादव, बक्शा सत्य प्रकाश सिंह, डोभी यशवन्त सिंह, सिकरारा राजीव कुमार यादव, बरसठी जवाहर लाल यादव, मुंगराबादशाहपुर सुरेन्द्र सिंह पटेल, रामनगर पंकज कुमार, केराकत राजेश यादव, रामपुर मंगरूराम, मुफ्तीगंज संजय यादव, घर्मापुर सुधाकुमारी वर्मा, करंजाकला सुनील कुमार, महबूब अली आदि लोग उपस्थित रहे।


Riyazul

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?