जौनपुर:आकाशीय बिजली गिरने से प्राथमिक विद्यालय के बच्चे हुए घायल

By: Riyazul
Feb 15, 2019
324

जौनपुर' सुजानगंज थाना क्षेत्र स्थित प्राथमिक विद्यालय अजिया में आकाशीय बिजली गिरने से आधा दर्जन बच्चे जमीन पर गिर पड़े,जिस कारण एक बच्ची की मौत हो गयी। आज सुबह से ही मौसम ने करवट लेते ही अलग अलग क्षेत्रो में कही हल्की तो कही भारी बूदा बादी के साथ आकाश में बिजली कड़कने लगी। इसी दरमियां प्राथमिक विद्यालय अजिया सुजानगंज में विद्यालय पर आकाशीय बिजली गिरने से वहा मौजूद आधा दर्जन बच्चे जमीन पर एकाएक गिर पड़े ,लोग कुछ समझ पाते तब तक कक्षा तीन की छात्रा प्राची सरोज बेहोश हो गयी। आनन फानन  उसे सामुदायिक स्वास्थ केन्द्र ले जाया गया जहा डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया । पूरे क्षेत्र में इस ह्रदय विदारक घटना से शोक का मातम छाया हुआ है।


Riyazul

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?