प्रभारी निरीक्षक की तहरीर पर 22 के खिलाफ नामदर्ज हुआ मुकदमा

By: Riyazul
Feb 14, 2019
340

जौनपुर :मछलीशहर बुधवार सुबह नगर के कोतवाली मोहल्ले में अवैध रूप से चल रहे स्लाटर हाउस को बंद कराने गई टीम को भीड़ ने दोनों तरफ से रास्ता बंद कर बंधक बना लिया था। बंधक बनाने के अलावा हमराही सिपाही जो मौके की वीडियो रिकॉर्डिंग कर रहा था। भीड़ द्वारा उसकी मोबाइल छीन लिया गया था।कोतवाली से पहुंची भारी फोर्स द्वारा टीम व दूसरे अभियुक्त जमील को गिरफ्तार कर लाया गया था। जिसके बाद कोतवाली पहुंची सर्किल थानों की फोर्स ने अभियुक्त के घर दबिश डाल 23 टिन अवैध माँस, तराजू, चाकू, काटने में इस्तेमाल होने वाला लकड़ा बरामद कर कोतवाली लाई थी। जिसके बाद प्रभारी निरीक्षक की तहरीर पर पुलिस ने सज्जू, जमील सहित 22 नामजद, 150 अज्ञात के खिलाफ बलवा, गोवध, पशुक्रूरता, कानूनी कार्यवाही में बाधा, सरकारी कार्य मे अवरोध डालने के जुर्म में मुकदमा दर्ज कर लिया है।




Riyazul

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?