जौनपुर:बिहार प्रशासनिक सेवा में चयनित हुई जौनपुर की बेटी

By: Riyazul
Feb 14, 2019
285

जौनपु:सरायख्वाजा तृप्ति सिंह का चयन बिहार प्रशासनिक सेवा में होने के बाद घर आगमन पर पैतृक गांव में उसका भव्य स्वागत किया गया। जनपद के सरायख्वाजा थाना क्षेत्र स्थित चांदीगहना ग्राम निवासी तृप्ति सिंह को बीपीएससी में प्रथम प्रयास में सफलता प्राप्त हुई है। उसका चयन जिला कमांडेंट के पद पर हुआ है। तृप्ति सिंह के पिता सुनील सिंह ठा. रामनरेश सिंह इण्ठर कालेज के प्रधानाचार्य हैं। जबकि माता श्रीमती मंजू सिंह गृहिणी हैं। उसके दो भाई हैं। बड़ा सचिन सिंह सॉफ्टवेयर इंजीनियर और छोटा भाई हिमांशू सिंह एमबीए की पढ़ाई कर रहा है। तृप्ति सिंह ने हाईस्कूल मीना रिजवी शिया गल्र्स इण्टर कालेज, इण्टरमीडिएट टीडी इण्टर कालेज और बीटेक बीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय से किया है। उसके बाद आईएएस की तैयारी में जुट गई। तृप्ति सिंह ने बताया कि वह अपनी इस सफलता के प्रति आशान्वित थी किंतु उसका अंतिम लक्ष्य आईएएस की परीक्षा में सफलता प्राप्त करना है। वह अपनी सफलता का श्रेय ईश्वर के साथ-साथ माता-पिता, दादी-दादा, नानी-नाना समेत समस्त श्रेष्ठïजनों, गुरुजनों छोटे भाई-बहनों, मित्रों को दिया है। उसने बताया कि मेंरे सभी संबंधियों के सहयोग व प्रेम के बिना इस मुकाम तक पहुंंचना आसान नहीं था  मेरे इस सफर में छोटे मामा राजेश सिंह का प्रोत्साहन बहुत प्रेरणादायी रहा।


Riyazul

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?