जौनपुर:निराश्रित गोवंश के भरण पोषण संबंधित बैठक सम्पन्न

By: Riyazul
Feb 14, 2019
346

जौनपुर:मुख्यालय मुख्य विकास अधिकारी/प्रभारी जिलाधिकारी गौरव वर्मा की अध्यक्षता में अस्थाई गोआश्रय स्थलों में निराश्रित गोवंश के भरण पोषण संबंधित बैठक कलेक्टेªट सभागार में संपन्न हुई। बैठक में मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डा0 विरेन्द्र सिंह द्वारा बताया गया कि जनपद में 18 स्थानों पर गोआश्रय स्थल बनाकर कुल 1453 गोवंश संरक्षित किए गए हैं। वहां पर रखे गए गोवंश के भरण पोषण हेतु प्रत्येक विकासखंड को रु0 50 हजार उपलब्ध करा दिया गया है। संरक्षित गोवंश का पंजीकरण एवं टैगिंग तथा चिकित्सा पशुपालन विभाग द्वारा किया जा रहा है। प्रभारी जिलाधिकारी द्वारा निर्देशित किया गया है कि उपलब्ध कराई गई धनराशि गौशाला के लिए पृथक खाता खोलकर उसमें रखा जाए। खाता का संचालन खंड विकास अधिकारी एवं विकास खंड के पशु चिकित्साधिकारी के संयुक्त हस्ताक्षर से किया जाएगा। प्रभारी जिलाधिकारी द्वारा यह भी निर्देश दिया गया कि गोआश्रय स्थलों की व्यवस्था में किसी प्रकार की कमी न हो और भूख से कोई भी गोवंश की मृत्यु नहीं होनी चाहिए। बैठक में अपर जिलाधिकारी भू राजस्व रामआसरे सिंह, नगर मजिस्ट्रेट सुरेंद्र नाथ मिश्रा, अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण संजय राय, उपजिलाधिकारी सदर, केराकत, मडि़याहूं, मछलीशहर, बदलापुर, शाहगंज, ई0ओ0 जौनपुर, मडियाहूं, मछलीशहर, मुंगराबादशाहपुर, केराकत, शाहगंज, उप प्रभागीय वनाधिकारी आदि उपस्थित रहे।



Riyazul

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?