:थाना चन्दवक पुलिस द्वारा भारी मात्रा में अवैद्य शराब लदी स्कॉर्पियो सहित एक नफर अभियुक्त गिरफ्तार

By: Riyazul
Feb 12, 2019
403

जौनपुर: श्रीमान पुलिस उप महानिरीक्षक/पुलिस अधीक्षक जनपद जौनपुर महोदय द्वारा आगामी लोकसभा चुनाव के दृष्टिगत चलाए जा रहे अवैद्य मादक पदार्थों व अवैद्य असलहों के बरामदगी व गिरफ्तारी के अभियान के क्रम में क्षेत्राधिकारी केराकत महोदया के नेतृत्व में कार्यवाही करते हुए आज दिनांक 12/2/19 को थाना चन्दवक पुलिस द्वारा कोणार्क सीमेंट फैक्ट्री तिराहा ब्राह्मणपुर के पास संदिग्ध व्यक्तियों एवं वाहन चेकिंग के दौरान थाना गद्दी केराकत की तरफ से तेज गति से आती हुई सफेद स्कार्पियो काली फिल्म लगी हुई को रूकने का इशारा करने पर भागने का प्रयास किया। उपस्थित पुलिस बल के सहयोग से दूर तक पीछा करके भारी मात्रा में अवैद्य शराब लदी स्कार्पियो एस.यू.वी. को रूकवाकर, वाहन चालक एक अभियुक्त अनूप सिंह उर्फ रिंकू पुत्र स्व. देववंश सिंह नि. अमिलिया बजरंग नगर थाना चन्दवक जनपद जौनपुर को समय करीब 14:10 बजे गिरफ्तार किया गया। दौरान गिरफ्तारी एक अभियुक्त भागने में सफल रहा। अग्रेतर कार्यवाही प्रचलित है।
क्र.सं. मु .अ.सं धारा थाना जनपद 127/19 272/419/420/467/468/471 IPC व 60(2) आबकारी अधि.चन्दवक जौनपुर  2) वांछित/फरार अभियुक्त.इन्द्रजीत सिंह पुत्र लालबहादुर नि. हिसामपुर थाना चन्दवक जनपद जौनपुर अभी भी पुलिस  क्रगिर्फ़्त से बाहर है उसके खिलाफ  मु.अ.सं धारा थाना जनपद (1.)108/99 323/324/325 IPC (2.) 312/03 60 आबकारी अधि (3.) 343/03 60 आबकारी अधि. (4.)1321/06 60 आबकारी अधि.( 5.)185/07 60 आबकारी अधि. (6.) 530/07,60 आबकारी अध(7.)138/05 ,60 आबकारी अधि. (8.)139/03 ,8/20 NDPS Act (9.)368/05 60 आबकारी अधि.10.) 367/05,8/20 NDPS Act (11.)302/08 60 आबकारी अधि.(12.)131/10 60 आबकारी अधि. (13.)462/10 110G(14. 617/10 60/63 आबकारी (15. 1591/14 419/420 IPC (16. 1590/14 60 आबकारी अधि. (17).163/16 419/420 IPC व 60 आबकारी (18.) 777/16 60 आबकारी अधि. (19.)302/17, 8/20 NDPS Act( 20. 70/18 272 IPC व 60 आबकारी अधि0 (21). 27/19 ,272/419/420/467/468/471 IPC व 60(2) आबकारी अधि.चन्दवक जौनपुर ।


Riyazul

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?