जौनपुर दोहरा हत्याकांड एक साथ जली पिता पुत्र की चिता, नम हो गई आंखे

By: Riyazul
Feb 10, 2019
330

जौनपुर: जफराबाद थानाक्षेत्र के जगदीशपुर गांव दोहरे हत्याकांड में मारे गए पिता पुत्र के शव का पोस्टमार्टम कराकर पुलिस ने परिजनों को सौंप दिया। देर शाम को गोमती नदी के राम घाट पर पिता पुत्र की एक साथ चिता जलाई गई तो लोगों की आंखें नम हो गई।गोरखनाथ की चिता को उनके इकलौते बेटे सावन ने मुखाग्नि दी जबकि प्रसिद्धनाथ की चिता को उनके बेटे सुभाष सिंह ने मुखाग्नि दी। 
इस घटना में मृतक गोरखनाथ सिंह का एकलौता बेटा सावन अनाथ हो गया। बीमारी के चलते मां कंचन देवी की मृत्यु पहले ही हो चुकी है। सावन तिलकधारी महाविद्यालय से ग्रेजुएशन की पढ़ाई कर रहा है।पिता की मौत के बाद जैसे उसकी दुनिया ही उजड़ गई। मां की मौत के बाद पिता गोरखनाथ बड़े ही लाड प्यार से बेटे का पालन पोषण कर रहे थे। पिता के सहारे सावन की शिक्षा दीक्षा चल रही थी। जबकि प्रसिद्धि नारायण की मृत्यु के बाद उनकी पत्नी कलावती देवी का रोरो कर बुरा हाल है। मारपीट की घटना में दो हत्या के मामले को लेकर गांव में मातमी सन्नाटा पसरा हुआ है। परिवार वालों का रो रो कर बुरा हाल है।


Riyazul

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?