जौनपुर:हर्ष फायरिंग मे वृद्ध व्यक्ति हुआ घायल,पुलिस बनी अनभिज्ञ

By: Riyazul
Feb 10, 2019
340


जौनपुर; सुजानगंज थाना क्षेत्र के अन्तर्गत हिम्मतनगर (प्रेमकापुरा) गांव में तिलक समारोह के दौरान हर्ष फायरिंग होने से एक अधेड़ को सिर में गोली का छर्रा लगने से वह घायल हो गया। पुलिस को घटना का पता न चले इसलिए घायल वृद्ध को एक निजी हास्पिटल में भर्ती कराया गया जहां छर्रा को निकाल कर घर भेज दिया गया है।  बरसठी थाना के सरसरा हंसिया गांव निवासी श्यामधर तिवारी अपनी पुत्री के लिए सुजानगंज थाना के हिम्मतनगर निवासी संजीव शुक्ला के पुत्र गौरव शुक्ला के लिए तिलक लेकर गये थे। समारोह के दौरान लोग हर्ष फायरिंग कर खुशी मना रहे थे कि एक गोली छत के गाटर से टकराकर छर्रा सरसरा निवासी केशव नाथ मिश्र उम्र 65 के सिर में लग गयी। घायल वृद्ध मिश्र के सिर बाल रहित होने के कारण छर्रा सीधे उनके सिर में घुस गया और तेजी के साथ खुन बहने लगा।
खुशी में रंग का भंग होने पर तुरंत कार्यक्रम को वहीं रोक दिया गया और पुलिस को भनक नहीं लगे इसलिए केशव मिश्रा को एक निजी हास्पिटल में भर्ती कराया गया। जहां डाक्टर ने छर्रे को सिर से बाहर निकाला और उन्हें दवा देकर छोड़ दिया गया। गोली लगने से तिलक समारोह का रंग फीका पड़ गया और धीरे-धीरे लोग समारोह से अपने घरों की ओर चल दिए।इस सम्बंध में सुजानगंज थाना प्रभारी ने घटना से अनभिज्ञता जतायी है।


Riyazul

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?