गोवंडी मे पानी लीकेज को लेकर रांकपा ने निकाला एम पूर्व विभाग कार्यलय पर मुख मोर्चा

By: rajaram
Feb 06, 2019
525



मुंबई:  एम पूर्व विभाग के प्रभाग क्रामक140 के वार्ड इलाके मे गोवंडी गौतम नगर  कर्बला मस्जिद के पास  रोड पर मानपा के पानी पाईप लाईन के चेम्बर से कई सालो से पनि लीकेज के आस्थानीक जनता जूझ रही है। जिसके कारण रोड पर स्कूल के बच्चो आने जाने लोग को काफी दिक्कत का सामना करना पड़त है । और आये दिन मोटर सायकल का रोड पर पानी के कारण स्लीप होकर  घायल होना की समेस्या बनी रहती है इस समेस्या की अनेक बार मानपा के साहायक अभियंता को लिखित सिकायत कर पानी लीकेज समेस्या बारे मे आगाह किया, लेकिन मानपा अधिकारी के कान मे जु नहीं रेगति है जिसके चलते आज राकपा के जिला अध्यक्ष श्री संजय पाटील  के नेतृत्व मे आस्थानीक नगर सेविका नदिया शेख ने राकपा कायकर्तायों के साथ मुख मोर्चा निकाल कर एम पूर्व विभाग के जलकामे अभियंता चव्हाण से मुलाक़ात कर  सिकायत पत्र दिया। जिसके कारण सहायक अभियंता जलकामे ने 15 दिन के अंदर लीकेज बंद करने का अस्वासन दिया । सेविका नदिया सेख से पत्रकारो को बताया की अगर यह लीकेज 15 दिन के अंदर मानपा के अधिकारियों ने लीकेज नहीं बंद तो हरी पार्टी तिब्र आंदोलन करेगी जिसकी जिम्मेदार मानपा हो होगी। इस मोर्चा मे नसीम खान तालुका अध्यक्ष ,युवा अध्यक्ष मोहसीन सेख ,फैसल सिद्दीकी केभरी संख्या मे महिला कार्यकर्ता मौजूद थे ।  लेकिन चव्हाण साहब को ये मालूम नहीं है कि  इस समेस्या के बारे मे ,जिन्होने  इस एम पूर्व विभाग मे 5 से 6 साल निकाला है। इस लीकेज को बंद करने मे मानपा के अधिकारी करने मे सक्षम है ये तो आने वाले 15 दिन मे मालूम पड़ेगा ?


rajaram

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?