जौनपुर:विश्व कैंसर दिवस पर जिलाधिकारी ने किया पोस्टर का विमोचन

By: Riyazul
Feb 04, 2019
306

जौनपुर:  प्रत्येक वर्ष 04 फरवरी को होने वाले विश्व कैंसर दिवस के अवसर पर जन गण मन संस्था उ. प्र. जौनपुर द्वारा सौपा गया साथ ही नशा उन्मूलन अभियान के सन्दर्भ  मा. मुख्यमंत्री उ.प्र के नाम पांच सूत्रीय ज्ञापन जिलाधिकारी महोदय को सौपा साथ ही साथ नशा उन्मूलन अभियान के शुभारंम्भ हेतु पोस्टर जारी कैसर जागरुकता अभियान का पोस्टर जिलाधिकारी महोदय के कर-कमलो द्वारा जारी कराया गया।
उक्त अवसर पर जिलाधिकारी महोदय में आश्वासन देते हुये कहा कि आप की मांग जायज है जिसको अगली कार्यवाही हेतु मुख्यमंत्री जी को प्रेषित कर दिया जायेगा एवं जनपद को दोहरा मुक्त बनाने हेतु हर सम्भव कदम उठाया जायेगा। उक्त अवसर पर संस्था अध्यक्ष असलम शेर खान ने कहा कि संस्था ने जौनपुर जनपद को कैंसर मुक्त जौनपुर बनाने का संकल्प लिया है जिसका लक्ष्य 2019 से 2025 रखा गया है। जिसके लिए संस्था कटिबद्ध है और जनपद के गांव-गांव, घर-घर अभियान चलाकर संदेश पहुंचाने का कार्य करेगी। पूरे जनपद में कैंसर जागरुकता, प्रचार-प्रसार, हैण्डबिल, पोस्टर, बैनर व नुक्कड़ नाटक के माध्यम से कराया जायेगा। जिसके लिये आम जन मानस को भी संस्था के साथ जुड़कर और आगे आकर अभियान में योगदान देना होगा। संस्था के महासचिव संजीव कुमार यादव ने संचालन करते हुये कहा कि जनपद जौनपुर जिसका गौरवशाली इतिहास रहा है वो आज मुख कैंसर रोगी के नाम से जाना जा रहा है जो कि दुःखद है इसके लिये हम सभी का प्रेरित करने की आवश्यकता है जिससे अभियान के माध्यम से लोगो को नशा उन्मूलन के प्रति जागरुक किया जा सके। इस अवसर पर रियाजुल हक, विजय लक्ष्मी यादव, पप्पू माली, संजय अस्थाना, अरशद कुरैशी, लाडले जैदी, नवीन सिंह बसगोटी, संजय जाण्डवानी, सागर शान, समीर असलम, विशाल खत्री, शकील मुमताज, जफर मसूद आदि लोग उपस्थित रहे।


Riyazul

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?