रेल हादसा : विहार मे रेल हादसे मे 6 की मौत 28 लोग घायल राहत कार्य अभी भी जारी

By: Khabre Aaj Bhi
Feb 03, 2019
437

सीमांचल एक्सप्रेस हुआ जोरदार धमाका, घायलों ने बताया कैसा था मंजर



मुंबई: बिहार मे रविवार के तड़के 3.52 मिनट पर बड़ा हादसा, रेल पटरी को टूटने के कारण हो गया।  जिसके कारण रेल का 9 बोगी  पटरी से उतरगये जिसके कारण 6 लोगो की मृत्यु हो गई। और अभी तक 28 लोगो घायल हो गए है।  इसका ईलाज नजदीकी दवाखाने मे चल रहा हैमरने वालो व घायलो के नाम की सूची रेल विभाग नेजारी किया,जिसका नाम इस प्रकार है । सुदर्शनदास उम्र (60) ईर्लादेवी उम्र (60),सायदाखातून उम्र (45), अंसरआलम उम्र (21)इंद्रा देवी उम्र (65),समसुद्दीन जिसका दवाखाने इलाज  चल रहा है वह इस प्रकार है ।  अजय मजूमदार (62)तरुण महंता (60)विमल घोषसफ़ी इकबाल शेख (24)बिंदादेवी (42)प्रमोद ठाकुर (40)एफ.सी. कुमार मंडल (25)बिनितादेवी गिरधारी चौधरीमोहम्मद जहीरुद्दीन (51)सुमन कुमार (41)सुरेन्द्रलाल दास (41)गिरधारी चौधरी (73)अरविंद मंडल (30)हेमलतादेवी (50)सीतादेवी (40)अन्नु सिंह (39)प्रमोद मंडल (30)रंजन देवी ( 45)चंदादेवी (49)सरिता देवी (30)पूजा गुहा (21)परिमल चन्द्र रायहिरदेवी (35)सोनीकुमारी (24)मंसूर आलम निज़ामुद्दीन अहमदमजनू इमाम अलीसयुंक्तादेवी (60)वसंतीदेवी  (60)भोकित रकक्षित (73),  इस रेल हादसे में घायल यात्री नजदीकी अस्पताल में भर्ती करके इलाज जारी है। ये रेल्वे हादसा सोनपुर डिवीजन से प्राप्त जानकारी के अनुसारजोगबनी से नई दिल्ली के आनंद विहार टर्मिनल्स पर जा रही सीमांचल एक्सप्रेस रविवारकी सुबह 3:52 मिनट पर पटरी टूटने के कारण तीनहडहा हो गया जिसमे स्लीपर के 3 बोगी एस8, एस9, एस10 ,और एक एसी, बी3 कोच समेत कुल 9 डब्बे पटरी से पल्टी हो जाने के कारण यात्रियों मेअफरातफरी और हाहाकार मच गया।  रेलवे और एनडीआरएफ की टीम अभी भी घटनास्थल पर राहत और बचाव कार्य में जुटीं है। कुछ डिब्बे पटरी से हटा लिए गए है।  अधिकजाकारी के लिए रेल्वे हेल्पलाइन नंबर सोनपुर - 06158221645, हाजीपुर-06224272230, बरौनी-0627923222 जारी किए है। 


Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?