जौनपुर :भण्डारी स्टेशन पर रेलवे ट्रेक पार करते वक्त ट्रेन की चपेट मे आने से पति पत्नि की मौत दो बच्चे घायल

By: Riyazul
Feb 03, 2019
449

जौनपुर जंक्शन पर ट्रेन से उतर कर रेलवे ट्रेक के रास्ते सिपाह क्रॉसिंग के पास आते वक्त विपरीत दिशा से आ रही ट्रेन की चपेट में आने से एक बुजुर्ग पति पत्नी की मौके पर ही मौत हो गई जबकि साथ में चल रहे दो बच्चे घायल हो गये।  प्राप्त जानकारी के अनुसार पैसेंजर ट्रेन पकड़ कर उक्त दंपत्ति केराकत से जौनपुर जंक्शन पर  उतरे थे और यहां से बस के माध्यम से सुरियावा भदोही जाने की के लिए बस पकड़ने के लिए पैदल ही रेलवे ट्रेक पकड़कर सिपाह की तरफ आ रहे थे तभी विपरीत दिशा से ट्रेन आने से वह ट्रेन की चपेट में आ गए जिसके कारण  फकरूद्दीन अहमद उम्र 55 , पत्नी शकिना उम्र 52 की जगह पर मौत हो गई और पौत्री असवा उम्र 7  व नाती हसनैन उम्र 5 घायल है जिसको इलाज आस्थानीक दवाखाने मे चल रहा है आए सभी  लोग केराकत के नरहन के रहने वाले हैं।


Riyazul

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?