जौनपुर:फिल्म अभिनेता शक्ति कपूर ने लिया मां शीतला (चौकियां) का आर्शीवाद

By: Riyazul
Jan 25, 2019
358

जौनपुर:  हिन्दी फिल्मो के खलनायक, हास्य एवं चरित्र अभिनेता शक्ति कपूर गुरुवार को मां शीतला चौकियां का दर्शन करने के लिए जौनपुर पहुंचे। उन्होने माता के दरबार में मत्था टेकने के बाद प्रेस से मुखतिब हुए।
उन्होने कहा कि मेरी तमन्ना है कि देश में अमन चैन कायम रहे, यही मेरी कामना है।  देश में किसी की भी सरकार बने वे देश तरक्की के रास्ते पर लाये।
शक्ति कपूर का कदम जब मां शीतला धाम पर पड़ा तो वहां पर उनको देखने के लिए भारी हुजूम उमड़ पड़ा। फिल्मो में खलनायक, हास्य एवं चरित्र अभिनेता की भूमिका निभाने वाले शक्ति कपूर ने आज पूर्वाचंल के लोगो के लिए प्रमुख आस्था केन्द्र मां शीतला धाम में माता रानी का आशीर्वाद लिया


Riyazul

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?