बरसी पर याद किये गये हाकी खिलाड़ी शहीद बदरुद्दीन दरगाह पर की गई चादरपोशी

By: Riyazul
Jan 23, 2019
357

शहीद की मजार पर लगे पत्थर का हुआ लोकार्पण 


दिलदारनगर:  स्थानीय एसकेबीएम इण्टर कॉलेज के कैम्पस में ग़ाज़ीपुर के मशहूर हॉकी खिलाड़ी शहीद बदरुद्दीन खां की मजार पर 63 वीं बरसी के मौके पर उनके पोते मुहम्मद शहाबुद्दीन उर्फ शहाब खां के निजामत में बुधवार दिन के तकरीबन 3 बजे चादरपोशी कर फातिहा ख्वानी का एहतमाम किया गया। गोड़सरा गांव की जमा मस्जिद के इमाम कारी वसीम 'आजमी' ने फातिहा पढ़ क्षेत्र की अमन-चैन की दुआयें मांगी। कॉलेज स्थित खेल प्रभारी मु.इब्राहिम खां एवं किक बॉक्सर अब्दुल सलाम के नेतृत्व में किक बॉक्सिंग खिलाड़ीयों ने अपने अंदाज में शहीद बदरुद्दीन को सलामी दी। इस दौरान उनके मजार पर लगे पत्थर का लोकार्पण, कॉलेज के मैनेजर गुलाम मजहर खां के हाथों सम्पन्न हुआ। वहां मौजूद तमाम कमसार-व-बार से आये हुए जायरीनों के बीच उनके पोते सोशल एक्टिविस्ट मुहम्मद शहाबुद्दीन उर्फ शहाब खां ने उनके असहनीय खेल जीवन का सराहना करते हुए लोगों को बताया की "खित्ता-ए-कमसार" का नाम रोशन करने वाले जोनल हॉकी खिलाड़ी एवं 100 मी रेस में चार बार डिस्ट्रिक्ट चैंपियन रह चुके शहीद बदरुद्दीन खां को दुनिया से गुजरे आज 63 साल हो गये। लेकिन उनके बेमिसाल खेल के कारनामे इस दुनिया से न मिटने वाले निशान छोड़ गये हैं। ज्ञातब्य हो कि 1955 ई० में जोनल हॉकी फाइनल मैच के दौरान उनको मौत के घाट उतार दिया गया था। उसी खेल मैदान में उनकी जिंदगी का आखिरी आरामगाह बना। जो खेल प्रेमियों के लिए हमेशा एक सबक है। उन्होंने ये भी बताया की मौजूदा क्षेत्रीय विधायक श्रीमती सुनीता सिंह से लखनऊ के गोमतीनगर स्थित विधायक निवास पर मिलकर संस्था 'बदरुद्दीन मेमोरियल क्लब' द्वारा उनके पैतृक गांव गोड़सरा स्थित खेल मैदान पर "शहीद बदरुद्दीन मेमोरियल" स्टेडियम बनवाने की मांग किया। जिसके लिए उन्होंने आश्वासन दिया, लेकिन अब तक इसपर सरकार की ओर से कोई ठोस पहल नहीं हुई। इस मौके पर इलाके से आये हुए सैकड़ों जायरीन मौजूद रहें। चादरपोशी में शामिल होने वाले लोगों में विशेष रूप से कॉलेज के मैनेजर गुलाम मजहर खां, प्रिंसिपल आसिफ अली, मास्टर राशिद खां, मास्टर सुहैल, मास्टर इमरान, अध्यक्ष क़ुतुबुद्दीन खां, इस्लाहुद्दीन, गयासुद्दीन, इमामुद्दीन, वसीम रजा, नसीम रजा, करीम रजा, हाजी रफीउल्ला, डॉ.कलाम, हनीफ, मुनीफ़, जब्बार, शहजाद, जमशेद, जीसान, प्रिंस, अमजद, अबूबकर सहित अन्य लोग मौजूद रहे।


Riyazul

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?