जौनपुर:मंदिर पर पुजारी से हुई छिनेती पुलिस नही कर रही कार्यवाही, ग्रामीणों ने एस पी आफिस घेरा

By: Riyazul
Jan 20, 2019
345

जौनपुर: खुटहन थाना क्षेत्र के ग्राम भिवरहां के सैकड़ों ग्रामीणों ने शनिवार को कलेक्ट्रेट में प्रदर्शन कर पुलिस अधीक्षक कार्यालय का घेराव किया। प्रदर्शनकारी गांव के भोलेनाथ मंदिर के पुजारी से दो महीने पूर्व हुई छिनैती की घटना में आरोपितों के खिलाफ कार्रवाई की मांग कर रहे थे। एएसपी के आश्वासन पर पांच घंटे बाद घेराव समाप्त हुआ।
बड़ी संख्या में महिलाओं के साथ आए ग्रामीण हाथों में 'बाबाजी को न्याय दो' लिखी तख्तियां लिए हुए थे। जिलाधिकारी के मौजूद न रहने पर कलेक्ट्रेट परिसर में भ्रमण कर नारेबाजी करते हुए पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचकर घेराव किया। जिलाधिकारी को संबोधित ज्ञापन में ग्रामीणों ने आरोप लगाया है कि पुजारी रामेश्वर वर्मा गत वर्ष 20 नवंबर को शाम करीब सात बजे मंदिर से पूजा कर घर जा रहे थे। रास्ते में विनीत सिह और मुंह बांधे चार आरोपितों ने उनकी पिटाई की। गले से सोने की चेन, हाथ में पहनी चार अंगूठियां और मोबाइल फोन छीन लिया। उनके गुहार लगाने पर ग्रामीण पहुंचे तो आरोपित असलहे लहराते हुए चले गए। यूपी-100 के सिपाही मौके पर आए तो सुबह थाने आने को कहकर चले गए। 21 नवंबर को थाने जाते समय रास्ते में पुजारी के भाई को आरोपितों ने बुरी तरह से पीटा। 22 नवंबर को पुजारी ने थाने के साथ ही उच्चाधिकारियों को लिखित सूचना दी फिर भी आज तक आरोपितों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की गई है। प्रदर्शनकारी डीएम व एसपी को बुलाए जाने की मांग कर रहे थे। करीब तीन बजे एएसपी (सिटी) डा. एके पांडेय ने आकर मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई किए जाने का आश्वासन दिया तब ग्रामीण घेराव समाप्त कर चले गए।


Riyazul

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?