जौनपुर:भूमाफियाओ पर लगाम नही लगा पाया एण्टी भूमाफिया कानुन

By: Riyazul
Jan 17, 2019
340

जौनपुर : जिले में भूमि विवाद की घटनाएं कम होने का नाम ही नहीं ले रही हैं। एंटी भू-माफिया अभियान गति नहीं पकड़ रहा है, जिससे योगी सरकार की मंशा पर पानी फिर रहा है। आंकड़ों पर गौर करें तो अब तक जो कार्रवाई की गई वह रूटीन की है। यानि भू-माफियाओं के खिलाफ चलाया जा रहा अभियान या तो ठंडे बस्ते में है अथवा काफी धीमी गति से चल रहा है। इसका परिणाम है कि मामले कागजों पर तो निस्तारित करा दिए जा रहे हैं मगर हकीकत कुछ और ही है।
एंटी भू-माफिया सेल का गठन मई 2017 में किया गया। इसके तहत 31 दिसंबर 2018 तक तीन हजार 714 शिकायती आवेदन प्राप्त हुए, उसमें तीन हजार 671 का निस्तारण हुआ। इसमें 283.777 हेक्टेयर भूमि को अतिक्रमण मुक्त कराया गया। 43 मामलों का निस्तारण नहीं हो सका। इसमें प्रशासन की तरफ से 21 भू-माफियाओं पर मुकदमा दर्ज किया गया। 391 लोगों पर धारा 67(1) राजस्व 2006 के तहत बेदखली का मुकदमा चलता है। इसमें अमीन से वसूली व तहसीलदार के यहां मुकदमा, अर्थदंड लगता है। इतनी कार्रवाई तो हो गई लेकिन हकीकत में अभी भी कई ऐसे मामले हैं जिन पर कार्रवाई नहीं हो सकी है। भू-माफिया भीठा, तालाब, ग्राम पंचायत की भूमि पर लगातार कब्जा कर रहे हैं। सदर तहसील के फूलपुर गांव में भी भू-माफियाओं द्वारा कब्जा किया जा रहा है। वहीं बक्शा में पनीकपुरा भोसिला में 96 एकड़ झील पर कब्जा बरकरार है। दो वर्ष पहले पूर्व एसडीएम बदलापुर ममता मालवीय ने मुकदमे खारिज करके झील घोषित किया था। सराय बिभार में 52 बीघा तालाब पर कब्जा मुक्त कराया था। इन दोनों पर पुन: लोग कब्जा कर रहे है। इसके अलावा खुटहन के सुईथाखुर्द, रामपुर ब्लाक में भी भू-माफिया गिद्ध जैसी निगाह लगाए हुए हैं।

एक नजर तहसीलवार रिपोर्ट :- तहसील-प्राप्त आवेदन-निस्तारण-अवशेष-अतिक्रमण मुक्त भूमि, केराकत-473-471-02-33.889 हेक्टेयर, बदलापुर-1555-1539-16-21.958 हेक्टेयर,  मछलीशहर-535-525-10-56.630 हेक्टेयर, मड़ियाहूं-729-722-07-48.296 हेक्टेयर, शाहगंज-642-639-03-54.162 हेक्टेयर  ,सदर-780-775-05-68.851 हेक्टेयर इनसेट:-
एक माह के अंदर होती है कार्रवाई :-इस बाबत एडीएम आरपी मिश्र ने बताया कि एंटी भू-माफिया सेल में पड़ने वाले आवेदन में एक माह के अंदर कार्रवाई की जाती है। चिन्हित भूमि पर मुकदमा भी चलता है। सभी एसडीएम को जल्द निस्तारित करने का निर्देश दिया गया है।


Riyazul

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?