पुलिस ने किया फरार गांजा तस्कर को गिरफ्तार

By: Riyazul
Jan 16, 2019
254

जौनपुर:   मुंगराबादशाहपुर थाने की पुलिस ने एक बोलेरो एवं 20 किलो 400 ग्राम गांजा ग्राम बिजवनिया से बरामद किया गया था, जिसमें चालक व विशाल सिंह मौके से फरार हो गये थे। फरार विशाल सिंह को  मुखबिर की सूचना पर मंगलवउार को रामनगर के पास से गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार अभियुक्त  विशाल सिंह पुत्र अनिल सिंह निवासी भीलमपुर थाना सुजानगंज तथा फरार अभियुक्त  प्रदीप कुमार सिंह पुत्र नरसिंह बहादुर सिंह निवासी भीलमपुर थाना सुजानगंज को शशि भूषण राय, प्रभारी निरीक्षक थाना मुंगराबादशाहपुर व एसआई ओम प्रकाश यादव,  सर्वजीत यादव तथा अन्य सहयोगियों ने गिरफ्तार किया।  


Riyazul

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?