धान कुटने की मशीन के साफ्टीन मे फंसकर वृद्धा की दर्दनाक मौत

By: Riyazul
Jan 16, 2019
333

 जौनपुर: सिकरारा थाना क्षेत्र के खेतलपुर गाँव में मंगलवार को धान कूटने वाली मशीन के साफ्टीन मे फंसकर वृद्धा की दर्दनाक मौत हो गई।  उक्त गांव निवासी रोहित सरोज व उनका भाई चंद्र प्रकाश सरोज घर पर ही सुबह धान कूटने के लिए घर-घर जाकर ट्रैक्टर के सहारे धाषृन कूटने वाली मषीन को घर पर बुलाया था। सुबह लगभग नौ बजे  धान कूटने का काम शुरू हुआ तो उनके इस काम मे हाथ बटाने के लिए उनकी 70 वर्षीया मां हिमला देवी भी साथ मे लग गई। मशीन से हो रही धान की कुटाई का पालिश हटाने के लिये मशीन के नीचे झुकी थी कि उनकी साड़ी साफ्टिन में फंस गई। अभी जब तक लोग काम बंद करके ट्रैक्टर को बंद करते उतने ही देर में वो साफ्टीन में बुरी तरह से फंस गई। मौके पर ही वृद्धा  की मौत हो गई। परिजनों ने ट्रैक्टर बन्द करने के बाद उनको साफ्टीन से छुड़ाया। बृद्धा की मौत की सूचना गांव में फैली तो दरवाजे पर लोगो की भीड़ उमड़ पड़ी।  


Riyazul

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?