जौनपुर:झोला छाप डाक्टर की लापरवाही से मासुम की गई जान,परिजनो का हंगामा

By: Riyazul
Jan 16, 2019
430

जौनपुर: मीरगंज नीम-हकीम खतरे जान की जौनपुर:झोला छाप डाक्टर की लापरवाही से मासुम की गई जान,परिजनो का हंगामाकहावत जौनपुर मे सही साबित हो गई।  मीरगंज थाना के जरौना में एक क्लीनिक पर उपचार के दौरान मासूम की उपचार के दौरान मौत हो गई। मामला तब प्रकाश में आया जब परिजनों ने हंगामा बरपा कर दिया। मौके पर पहुंची पुलिस ने पंचनामा कराकर शव को आवश्यक कार्रवाई के लिए भेज दिया है। घटना का आरोपी नीम-हकीम फरार है। पुलिस ने मामले में मुकदमा दर्ज करके छानबीन शुरू कर दी है।बरसठी के गारोपुर निवासी नन्हेलाल की पुत्री काजल (8) पिछले दो दिनों से बुखार से पीड़ित थी। बुखार ज्यादा तेज न होने के कारण पिता नन्हेलाल ने उसको चिकित्सक के यहां ले जाना मुनासिब नहीं समझा। मंगलवार की सुबह जब बच्ची को काफी तेज बुखार हुआ तो पिता उपचार के लिए जरौना स्थित एक क्लीनिक पर ले गए। पीड़ित के अनुसार जहां बच्ची की हालत बिगड़ने लगी लेकिन नीम-हकीम लापरवाही करता रहा। बच्ची की हालत बिगड़ने पर नीम-हकीम घबरा गया। इस दौरान बालिका की मौत हो गई। घटना के बाद वह फरार हो गया। थानाध्यक्ष मीरगंज अवधनाथ ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर आवश्यक कार्रवाई के लिए भेज दिया गया है। पुलिस ने आरोपित के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर छानबीन शुरू कर दिया है।


Riyazul

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?