शासन के छापे मे जिला जेल मे सब कुछ आल इज वेल,चाहरदिवारी पर एंगल लगाने का आदेश

By: Riyazul
Jan 15, 2019
388

जौनपुर : शासन के निर्देश पर प्रशासनिक व पुलिस अधिकारियों ने जिला कारागार का औचक निरीक्षण किया। बैरकों सहित जेल के चप्पे-चप्पे की तलाशी ली लेकिन कोई आपत्तिजनक वस्तु नहीं मिली। सुरक्षा की दृष्टि से पार्क की तरफ से लगने वाली कारागार की दीवार पर ढाई फुट ऊंची लोहे की जाली लगाने का निर्णय लिया गया। सिटी मजिस्ट्रेट सुरेंद्र नाथ मिश्र के नेतृत्व में एसडीएम सदर मंगलेश दुबे, एएसपी (सिटी) डा. एके पांडेय और सीओ सिटी नृपेंद्र दोपहर जिला कारागार धमक पड़े। अधिकारियों ने कारागार अधीक्षक एके मिश्र के साथ सभी बैरकों की सघन तलाशी ली। कोई आपत्तिजनक सामान नहीं मिला। अधिकारियों ने बंदियों से उनकी समस्याएं भी पूछीं और दूर करने के लिए जिला प्रशासन को निर्देश दिए। कहा कि मुलाकातियों को कोई दिक्कत न होने पाए लेकिन यह भी सुनिश्चित किया जाए कि वे अपने साथ कोई आपत्तिजनक वस्तु लेकर न जाने पाएं। अधीक्षक एके मिश्र ने बताया कि हास्पिटल वार्ड की तरफ बाहर पार्क में से रात में कुछ अवैध वस्तुएं बाहरी लोगों द्वारा फेंकी जाती हैं। इस पर तय हुआ कि उस तरफ दीवार पर ढाई फुट ऊंची लोहे की जाली लगाई जाएगी।


Riyazul

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?