जौनपुर:राज्यमंत्री ने किया विभिन्न योजनाओं का शिलान्यास

By: Riyazul
Jan 15, 2019
242

जौनपुर:राज्यमंत्री नगर विकास, अभाव सहायता एवं पुर्नवास गिरीश चन्द्र यादव ने गत दिवस सदर विधानसभा क्षेत्र में स्वीकृत पाल्हामऊ प्रजापति बस्ती नाले पर रु0 151.55 लाख की लागत से पुल/बाक्स कलवर्ट के निर्माण कार्य का, परसनी से शिकारपुर सम्पर्क मार्ग के बीच नाले पर रु0 97.69 लाख की लागत से बाक्स कलवर्ट के निर्माण कार्य का एवं चम्बलतारा स्कूल के पीछे दहीरपुर नाले पर रु0 148.27 लाख की लागत से पुल/बाक्स कलवर्ट के निर्माण कार्य का शिलान्यास किया।


Riyazul

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?