जिला चिकित्सालय पर खामियों का तांता,निदेशक के सामने भी नही चल सका जनरेटर

By: Riyazul
Jan 13, 2019
294

जौनपुर: स्वास्थ्य विभाग के संयुक्त निदेशक डा. राजेश कुमार व स्वास्थ्य मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिह के निजी सचिव मनीष श्रीवास्तव ने शुक्रवार को जिला अस्पताल का निरीक्षण किया। 
जिला अस्पताल व जिला महिला अस्पताल में गंदगी व अन्य खामियां मिलने तथा मरीजों को बाहर से खरीदने के लिए दवा लिखने पर कड़ी नाराजगी जताते हुए दोनों अस्पतालों के मुख्य चिकित्सा अधीक्षकों को खरी-खोटी सुनाई।
निजी सचिव व संयुक्त निदेशक सबेरे करीब साढ़े दस बजे पहले जिला अस्पताल पहुंचे। विभिन्न वार्डों का निरीक्षण करने के साथ ही भर्ती मरीजों से पूछताछ की। अधिकतर मरीजों ने डाक्टरों के बाहर से दवा लिखने की शिकायत की। 
रैन बसेरा में ताला लटका दिखने व लाश घर सहित पूरे परिसर को स्वच्छ भारत अभियान को मुंह चिढ़ाते मिलने पर सीएमएस डा. एसके पांडेय को सख्त हिदायत दी। कहा कि रैन बसेरा साफ-सुथरा व खुला रखा जाए ताकि मरीज के तीमारदार वहां ठहर सकें। पूरे अस्पताल परिसर की नियमित सफाई के लिए नगर पालिका परिषद से मदद लें। मेडिकल स्टोर का भी जायजा लिया। स्टाक रजिस्टर भी देखा। कहा कि यह सुनिश्चित किया जाए कि मरीजों को सभी दवाएं अस्पताल में ही मिलें। जिला महिला अस्पताल पहुंचे तो बिजली गुल थी। ओपीडी और प्रसूता अंधेरे में थीं। सीएमएस डा. राम सेवक सरोज से कहा कि निरीक्षण के समय जनरेटर चलाने में इतनी देर होती है तो सामान्य अवस्था में क्या दशा होती होगी। सीएमएस से कहा कि वह डाक्टर को चिह्नित कर कार्रवाई के लिए लिखें एवं रिपोर्ट करे।


Riyazul

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?