वरिष्ठ पत्रकार के साथ बदसुलूकी करने पर कोर्ट ने दिया सभासद सहित उसके परिवार पर मुक़दमा दर्ज करने का आदेश

By: Riyazul
Jan 13, 2019
328

जौनपुर शहर कोतवाली थाना क्षेत्र के सिपाह मोहल्ला निवासी वरिष्ठ पत्रकार एवं उनकी पत्नी को घर में घुस कर मारने पिटने, तोड़फोड़ व लूटपाट करने की आरोपित सिपाह की सभासद प्रभावती देवी व उसके पुत्र, पति समेत आठ पर प्राथमिकी दर्ज कर विवेचना का आदेश सीजेएम ने थानाध्यक्ष शहर कोतवाली को दिया है।
पत्रकार अरुण कुमार यादव निवासी सिपाह ने कोर्ट में अधिवक्ता उपेंद्र विक्रम सिह के माध्यम से दरख्वास्त दिया था कि सिपाह निवासी सभासद प्रभावती देवी, उसका पति पन्ना लाल, पुत्र लाल बहादुर यादव ठेकेदार, सुभाष व ठेकेदार पेंटर यादव आदि मनबढ़ एवं अपराधिक प्रवृत्ति के हैं।  तथा वादी की जमीन पर कब्जा करना चाहते हैं। सभासद का पुत्र लाल बहादुर कई बार जेल भी जा चुका है एवं हिस्ट्रीशीटर है।
सभासद के नाम से फर्जी मोहर दस्तखत बनाकर जालसाजी करता है तथा राजनीतिक रूप से प्रभावशाली भी है। 15 जुलाई 2018 को 7:30 बजे सुबह आरोपित बाउंड्री के नीचे की मिट्टी खोदने लगे जिससे जमीन, मकान पर कब्जा कर सकें। ।विरोध पर गालियां देते हुए वादी को मारने के लिए दौड़ा लिए। वादी घर में भागा तब दरवाजा तोड़ते हुए घर में घुसकर उसे व पत्नी को मारने पिटने लगे।  एवं पत्नी के गहने लूट लिए। तोड़फोड़ कर हजारों का नुकसान कर डाले। जान से मारने की भी धमकी दिए। शोर सुन कर आसपास के लोग बीच-बचाव किए। वही शिकायत पर आरोपितों के दबाव में उल्टा वादी को ही कोतवाली में बंद कर झूठा मुकदमा दर्ज करा दिया गया। पुलिस अधीक्षक को दरख्वास्त देने के बावजूद सुनवाई नहीं हुई। कोर्ट ने प्रथम दृष्टया गंभीर मामला पाते हुए आरोपितों पर प्राथमिकी दर्ज करने का आदेश थाना कोतवाली को दिया है।
वादी जौनपुर के वरिष्ठ पत्रकार प्रीत टाइम्स के सम्पादक एवं पत्रकार यूनियन के संगठन मंत्री है
कोर्ट का आदेश प्राप्त हुआ है जल्द ही उक्त लोगो के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर पुलिस जांच शुरू करेगी -थाना प्रभारी विनय प्रकाश सिंह कोतवाली जौनपुर


Riyazul

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?