जौनपुर:क्षमता से अधिक कैदी होने के कारण,55 कैदीयो को सेन्ट्रल जेल भेजेगी जिला जेल

By: Riyazul
Jan 13, 2019
260

जौनपुर : पूर्वांचल की जेलों में क्षमता से अधिक कैदी बंद है। जिससे जेलों की व्यवस्था चरमरा गई है। ऐसे में वरिष्ठ अधीक्षक कारागार प्रशासन एवं सुधार सेवाएं वीके सिंह ने जौनपुुर, ज्ञानपुर, सुल्तानपुर, देवरिया की जेलों से सजायाफ्ता बंदियों को केन्द्रीय कारागार में भेजे जाने के लिए सूची तलब किया है। जिसके तहत जौनपुर जेल प्रशासन ने 55 कैदियों की सूची तैयार कर लिया है। इन्हें सेंट्रल जेल भेज जाने की तैयारी है। जिला कारागार में 321 कैदियों को रखने की क्षमता है। जबकि मौजूदा समय में 1100 कैदी बंद है। क्षमता से अधिक बंदियों की वजह से जेल की व्यवस्था प्रभावित हो रही है। कमोवेश ऐसी ही स्थिति पूर्वांचल के देवरिया, सुल्तानपुर, ज्ञानपुर सहित अन्य जेलों की है। इस समस्या से निजात दिलाने के लिए जेल प्रशासन ने जेल मैनूअल प्रस्तर 137 के तहत दस वर्ष एवं इससे अधिक एवं आजीवन कारावास की सजा पाने वाले कैदियों को सेंट्रल जेल वाराणसी, नैनी इलाहाबाद आदि स्थानों पर भेजने की कवायद में जुट गया है। वरिष्ठ जेल अधीक्षक एके मिश्रा ने बताया कि दस वर्ष एवं उससे अधिक एवं आजीवन कारावास वाले 55 कैदियों की सूची तैयार कर लिया गया है। इसे शीघ्र ही जेल मुख्यालय भेजा जाएगा।


Riyazul

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?