जौनपुर:पुरानी रंजीश मे पूर्व ग्राम प्रधान की बदमाशो ने की हत्या

By: Riyazul
Jan 10, 2019
315

जौनपुर: चंदवक, स्थानीय थाना क्षेत्र के भूलनडीह गांव के पूर्व प्रधान की बुधवार की शाम असलहों से लैश बाइकर्स बदमाशों ने ताबड़तोड़ गोली मारकर हत्या कर दी। घटना से पूरे गांव में हड़कम्प मच गया। गोलियों की आवाज सुन आस-पास के लोग मौके पर दौड़ पड़े तब तक बदमाश फरार हो चुके थे। सूचना पुलिस को दी गयी। इधर परिजनों की सूचना मिली तो वह मौके पर पहुंचे थे। पुलिस के पहुंचने पर परिजन बिफर गये और शव को कब्जे में नहीं लेने दिया। पुलिस मौके पर थी पर शव को कब्जे में लेने की जद्दोजहद देर रात तक चली।बताते हैं कि उक्त गांव के पूर्व प्रधान बृजेश कुमार सिंह (45) बुधवार को दूसरे गांव में किसी कार्यक्रम में शामिल होने के लिये बाइक से गये थे। वहां से वापस घर लौट रहे थे और अपने गांव के पास बस्ती के समीप पहुंचे ही थे कि पहले से ही पीछा कर रहे दो बाइक पर सवार छह बदमाशों ने उनके सिर में ताबड़तोड़ कई गोली मार दी जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गयी। गोलियों की आवाज सुन आस-पास के लोग मौके पर दौड़ पड़े। इधर सूचना मिलते ही परिजन भी भागकर मौके पर पहुंचे। सूचना पर स्थानीय पुलिस भी कुछ देर बाद पहुंच गयी और शव को कब्जे में लेने का प्रयास किया लेकिन परिजन आक्रोशित हो गये और शव को कब्जे में नहीं लेने दे रहे थे। बहुत देर तक उनका शव घटनास्थल पर ही पड़ा रहा और पुलिस शव को कब्जे में लेने की कोशिश में जुटी रही। इधर बड़ी परेशानी के बाद शव कब्जे मे लिया गया।
इधर समाचार मिलते ही पुलिस के आलाधिकारी भी मौके पर पहुंचे ।आला अधिकारीयो ने बताया की पुरानी रंजिश के चलते हत्या हुई है।
टीम बनाकर बदमाशो की खोज की जा रही है।


Riyazul

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?