जौनपुर:देवर भाभी मे हुआ प्रेम ,आड़े आए घर वाले तो दोनो ने ज़हर खाकर खत्म की इहलीला,डेढ़ वर्षीय मासुम घायल

By: Riyazul
Jan 09, 2019
318

जौनपुर: चंदवक यूँ तो देवर और भाभी का रिश्ता हंसी ठिठोली का होता है मगर ये रिश्ता प्रेम संबंधों में बदल जाए तो अंजाम बुरा भी हो सकता है। कभी कभी इसका अंजाम ऐसा होता है जो किसी ने सोचा नहीं होता है और इसका खमियाजा कई लोगों को भुगतना पड़ता है। ऐसा ही घटना उत्तर प्रदेश के जौनपुर जिले में घटी है।चंदवक थाना क्षेत्र के बीरीबारी (सारेपुर) गांव निवासी चंदू नाविक (22) पुत्र महेंद्र व उसकी भाभी नंदिनी (25) पत्नी चंद्रशेखर नाविक के बीच काफी दिनों से प्रेम प्रपंच चल रहा था। दोनों के बीच अवैध संबंधों को लेकर कई बार पंचायत भी हुई थी लेकिन दोनों सुधरने के लिए तैयार नहीं थे। नंदिनी के मायके वाले भी समझा कर परेशान हो गए थे।चंदू नौकरी के सिलसिले में विदेश जाने वाला था। सोमवार को परिवार के लोग दोनों को अपने में सुधार करने व संबंध तोडने के लिए दबाव बनाए। जिसे लेकर दोनों की परिवार के अन्य सदस्यों से काफी कहासुनी हुई थी। 
बेटे को भी विषाक्त पदार्थ खिलाने की कोशिश
इसके बाद दोनों ने परिवार के लोगों के सामने ही विषाक्त पदार्थ खा लिया। नंदिनी ने अपने डेढ़ वर्षीय बेटे को भी विषाक्त पदार्थ खिलाने की कोशिश की। दोनों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया जहां हालत गंभीर देख डॉक्टर ने दोनों को जिला अस्पताल रेफर कर दिया।
जिला अस्पताल से भी दोनों को वाराणसी रेफर कर दिया गया। वाराणसी के एक निजी अस्पताल ले गए जहां सोमवार की देर रात को चंदू की मौत हो गई जबकि मंगलवार सुबह नंदिनी ने भी दम तोड़ दिया। दोनों का शव घर आते ही परिजनों में कोहराम मच गया।
परिजनों ने बिना पुलिस को सूचना दिए दोनों का गोमती नदी के चंदवक घाट पर दाह संस्कार कर दिया। सूचना पर पुलिस घाटपर पहुंची लेकिन नंदिनी के मायके वालों ने भी कोई तहरीर देने को तैयार नहीं हुए तो पुलिस लौट गई।


Riyazul

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?