डाउन लाइन की पटरी चटक जाने से रेल कर्मियों में मचा हड़कंप

By: Khabre Aaj Bhi
Jan 08, 2019
443

सेवराई:  दानापुर दीनदयाल उपाध्याय रेलखंड के अंतर्गत करहिया हाल्ट के पास मंगलवार को  डाउन लाइन की पटरी चटक जाने से रेल कर्मियों में हड़कंप मच गया । आनन फानन में स्थानीय रेल कर्मियों द्वारा उच्चाधिकारियों को घटना से अवगत कराने के बाद राजधानी एक्सप्रेस सहित कई प्रमुख ट्रेनों को कासन के जरिए निकाला गया। जानकारी के अनुसार दानापुर पंडित दीनदयाल उपाध्याय रेल खंड अंतर्गत करहिया हाल्ट के समपार फाटक के  पोल संख्या 85/ 810 के पास डाउन लाइन की पटरी मंगलवार की रात 12:30 बजे के आसपास चटक गई। जैसे ही घटना की जानकारी रेल कर्मियों को हुई उन्होंने इस घटना को उच्चाधिकारियों से अवगत कराने के बाद इस मार्ग से जाने वाली राजधानी सहित कई अन्य प्रमुख ट्रेनों को कासन के जरिए निकलवाया गया। पटरी चटकने घटना के बाद श्रमजीवी एक्सप्रेस, संपूर्ण क्रांति एक्सप्रेस,अहमदाबाद पटना एक्सप्रेस, विक्रमशिला एक्सप्रेस, अनन्या एक्सप्रेस,भागलपुर गरीब रथ ,राजेंद्र नगर टर्मिनल राजधानी एक्सप्रेस ,तूफान मेल सहित कई प्रमुख ट्रेनों को कासन जरिए निकलवाया गया। मंगलवार की सुबह 11 बजे से पटरी का मरम्मत कार्य शुरु किया गया।


Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?