जौनपुर:पूर्वांचल विश्वविद्यालय के वी सी दे रहे छात्रों को मर्डर करने की नसीहत

By: Riyazul
Dec 29, 2018
322

जौनपुर :गाजीपुर सत्यदेव कालेज परिसर गाजीपुर के प्रांगण में सत्यदेव डिग्री कालेज एवं डाॅ. राम मनोहर लोहिया डिग्री कालेज अध्यात्मपुर ढोटारी के संयुक्त तत्वाधान में उच्च शिक्षा की चुनौतियां विषय पर राष्ट्रीय संगोष्ठी आयोजित की गई। जिसे संबोधित करते हुए पूर्वांचल विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. राजाराम यादव ने छात्रों को आह्वान करते हुए कुछ ऐसा कह दिया कि लोग एक बार सोचने को मजबूर हो गए। उन्होंने कहा कि युवा छात्र वही होता है जो पर्वत के चट्टानों में सेंध मारता है तो पानी की धार निकलती है, उसी को छात्र कहते हैं। छात्र अपने जीवन में जो संकल्प लेता है उस संकल्प को अपनी आंखों से पूरा करता है। उसी को पूर्वांचल विश्वविद्यालय का छात्र कहते हैं।अगर आप पूर्वांचल विश्वविद्यालय के छात्र हो तो रोते हुए कभी मेरे पास मत  आना। अगर किसी से झगड़ा हो जाए तो उसकी पिटाई करके आना, तुम्हारा बस चले तो उसका मर्डर करके आना। कुलप​ति के इस बयान की चर्चा जोरों पर चल रही है। इसके पहले कार्यक्रम का शुभारंभ कर्मवीर सत्यदेव सिंह को श्रद्धासुमन अर्पित कर किया गया


Riyazul

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?