To view this video please enable JavaScript, and consider upgrading to a web browser that supports HTML5 video
सेवराई। तहसील क्षेत्र के दिलदारनगर में भाजयुमो कार्यकर्ताओं की बैठक दिलदारनगर की एक निजी स्कूल में मंगलवार की दोपहर संपन्न हुआ। भाजयुमो जिलाध्यक्ष सुमित तिवारी के नेतृत्व में पूर्व प्रधानमंत्री स्व अटल बिहारी वाजपेई की जन्मदिन बड़ी धूमधाम से मनाई गई।भाजयुमो कार्यकर्ताओं ने पूर्व प्रधानमंत्री के चित्र के समक्ष माल्यार्पण कर एवं केक काटकर स्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई जी का जन्मदिन मनाया। उसके उपरांत भाजयुमो जिला महामंत्री मानवेंद्र सिंह मानव ने बताया कि स्व अटल बिहारी भाजपाई राजनीति के अजातशत्रु, प्रखर वक्ता, प्रख्यातकवि और मानवता के पुजारी थे। बैैैठक में 29 दिसंबर को प्रधानमंत्री के कार्यक्रम के मद्देनजर रैली को सफल बनाने पर चर्चा की गई। भाजयुमो जिला महामंत्री मानवेंद्र सिंह मानव के नेतृत्व में सैकड़ों युवाओं ने मोटरसाइकिल रैली निकाल लोगोंं को 29 दिसंबर को प्रधानमंत्री के कार्यक्रम को सफल बनाने का अपील किया गया। जिसमें मंडल उपाध्यक्ष अरुण जयसवाल के साथ सैकड़ों भाजयुमो कार्यकर्ता शामिल हुए। यह रैली सरैला चट्टी से होते हुए दिलदारनगर बाजार, रेलवे क्रॉसिंग के रास्ते वायरलेस मोड़ पर आकर समाप्त हुई। इस मौके पर गोविंद उपाध्याय, विवेकानंद राय, गुरुदयाल शर्मा, आशुतोष राय, अनिल कुशवाहा, राजू गुप्ता, लक्ष्मीकांत श्रीवास्तव, अभय सिंह, डब्लू गहमरी, विनय गुप्ता, अजय राय, अनुज प्रताप सिंह, ईश्वर कुशवाहा, जनार्दन जायसवाल, सुनील गिरी, नारायण चौरसिया, अकाश जायसवाल आदि लोग मौजूद रहे।
Reporter - Khabre Aaj Bhi
0 followers
0 Subscribers