जौनपुर:फर्जी पासपोर्ट बनवाने का एक आरोपी चड़ा पुलिस के हत्थे

By: Riyazul
Dec 24, 2018
305


जौनपुर: सुईथाकला,सरपतहा थाना क्षेत्र के चिलबिली गांव निवासी एक जालसाज को पुलिस ने फर्जी दस्तावेज के सहारे पासपोर्ट बनवाने के आरोप में मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया है। चिलबिली निवासी जावेद खान पुत्र शेर बहादुर ने जाली दस्तावेज लगाकर पासपोर्ट के लिए आवेदन किया। पुलिस की जांच में पता चला कि आवेदक की न सिर्फ वल्दियत गलत है बल्कि पहले अपने अपने दादा को पिता बताकर उसने पासपोर्ट बनवाया था। उसके आधार पर दस साल तक सऊदी अरब में नौकरी की। वापस आने पर पासपोर्ट के नवीनीकरण के लिए आवेदन किया तो उसने वल्दियत में अपने पिता का नाम दिया था। दलाल के जरिए फर्जी आधार कार्ड व निवास प्रमाण पत्र भी फर्जी बनवा लिया। ग्राम प्रधान ने पुलिस को बताया कि उसने निवास प्रमाण पत्र पर दस्तखत ही नहीं किया है। उसका फर्जी हस्ताक्षर बनाया गया है। पुलिस उसे फोन कर कागज के सत्यापन करने हेतु थाने बुलाया। इसके बाद जालसाज को पुलिस ने थाने पर बैठा लिया। पुलिस ने एजेंट मुजीब निवासी डकहा को भी हिरासत में लिया था। उसे पूछताछ के बाद छोड़ दिया गया जबकि शेर बहादुर को जेल भेज दिया गया।


Riyazul

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?