To view this video please enable JavaScript, and consider upgrading to a web browser that supports HTML5 video
जौनपुर: थाना लाइन बाजार थाना क्षेत्र के वाजिद पुर तिराहे पर मुसलमानो का एक पुराना कब्रिस्तान है।कब्रिस्तान के बगल मे एक पूर्व दबंग विधायक का इंटर कालेज चलता है।इंटर कालेज के मैनेजर अपने कालेज का निर्माण करवा रहे है।और उन्होने एक रास्ता कब्रिस्तान की बाउन्ड्री मे खोल दिया तथा बाउन्ड्री पर से दिवाल उठा कर बारजा बना लिया ।इसकी भनक जब कब्रिस्तान के संरक्षक को लगी तो वो सैकड़ो लोगो के साथ उक्त कार्य को रूकवाने मौके पर पहुंच गये।घटना की सूचना पर प्रभारी थाना लाइन बाजार भी मौके पर पहुँच गये ।लोगो को समझा बुझा कर मौके से हटवाया।कब्रिस्तान के मुतवल्ली का आरोप है की तीन दिन पहले जब वो उक्त कार्य को रोकने के लिए मौके पर पहुचे थे तो मैनेजर तथा उनके पुत्र ने असलहे से हवाई फायरिग कर दहशत बनानी चाही थी।जिसकी सूचना उच्च अधिकारियों को दे दिया गया है।लेकिन अल्पसंख्यकों की कोई भी सुनवाई प्रशासन नही कर रहा है।
Reporter - Khabre Aaj Bhi
0 followers
0 Subscribers