जौनपुर:बाइक सवार के धक्के से साइकल सवार की मौत

By: Riyazul
Dec 21, 2018
311

जौनपुर:मुंगराबादशाहपुर,अपने खेत देखकर घर वापस लौट रहे साइकिल सवार वृद्ध की बाइक के धक्के से मौके पर ही मौत हो गयी। जानकारी के मुताबिक पंवारा थाना क्षेत्र के कुड़ुरिया गांव में गुरु वार की रात करीब 9 बजे दीपक पटेल (66) निवासी कुड़ुरिया की पंवारा थाने के सामने खेत है। छुट्टा सांडों से परेशान दीपक देर रात खेत देखकर साईकिल से घर वापस लौट रहे थे। ज्यों ही वो गांव के करीब पहुंचे ही थे कि जौनपुर की तरफ से आ रही एक तेज गति बाइक ने पीछे से जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर लगते ही वह छिटक कर दूर जा गिरे। आस-पास के लोग दौड़े और फौरन एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया लेकिन तब तक उनकी मौत हो चुकी थी। परिजनों को जानकारी हुई तो वह रोते बिलखते मौके पर पहुंचे। सूचना मिलते ही पंवारा पुलिस भी मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। टक्कर मारने के बाद बाइक सवार फरार हो गया। मौत की खबर मिलते ही घर में कोहराम मच गया।


Riyazul

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?