To view this video please enable JavaScript, and consider upgrading to a web browser that supports HTML5 video
सेवराई: जिला पंचायत राज अधिकारी कार्यालय में तैनात सचिव शिवप्रकाश त्रिपाठी को अराजक तत्वों द्वारा बदसलूकी करते हुए मारपीट करने की घटना में प्राथमिकी दर्ज होने के बावजूद पुलिस की शिथिलता के कारण अभी तक हमलावरों की गिरफ्तारी ना होनेे से आक्रोशित ग्राम पंचायत अधिकारियों ने बुधवार को अपने सभी कार्य से विरत रहते हुए कार्य बहिष्कार कर विकासखंड मुख्यालय पर धरना प्रदर्शन किया। बीते सात दिसंबर को ग्रापंअ शिवप्रकाश त्रिपाठी के साथ कोई अराजक तत्व ने मारपीट कर पूरे परिवार को जान से मारने की धमकी दी थी। जिसके परिप्रेक्ष्य में उसी दिन कोतवाली गाजीपुर में आरोपी के विरुद्ध नामजद प्राथमिकी दर्ज करा दी गई थी। पुलिस कप्तान व सीडीओ ने भी मामले को संज्ञान में लेते हुए अतिशीघ्र गिरफ्तारी के लिए आश्वस्त किया परंतु पर्याप्त समय देने के बाद भी अभी तक आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है। मंगलवार को कर्मचारी नेताओं का एक प्रतिनिधिमंडल जिलाधिकारी महोदय से मिला था और आज तक का समय देते हुए आरोपी की गिरफ्तारी न होने की दशा में 19 दिसंबर से समस्त विकासखंडों में कार्य बहिष्कार कर धरना प्रदर्शन की चेतावनी दिया था। बुधवार को खंड विकास कार्यालय भदौरा पर ग्राम पंचायत अधिकारी संघ के ब्लॉक अध्यक्ष रामाकांत सिंह ने कर्मचारियों को संबोधित करते हुए कहाकि आये दिन किसी न किसी साथी के साथ हो रही घटनाओं का यदि तीव्र प्रतिकार न किया गया तो भविष्य में स्थिति और खराब होगी। अब निर्णायक लड़ाई लड़ने की बारी है। सभी विकास कार्यों का वहिष्कार करते हुये धरना को समर्थन देकर कार्य वहिष्कार में प्रतिभाग करे।
इस मौके पर ग्राम पंचायत अधिकारी व ग्राम विकास अधिकारी संघ के ब्लॉक अध्यक्ष रामाकांत सिंह, मदन मोहन गुप्ता, नितेश कुमार, विमलेश कुमार, अजय प्रकाश, ममता गुप्ता, संगीता कुशवाहा, अवधेश खरवार, ब्लाक कोऑर्डिनेटर रुद्र प्रताप सिंह, उज्जवल कुमार भारती, जहाँगीर आदि कर्मचारी मौजूद रहे।
Reporter - Khabre Aaj Bhi
0 followers
0 Subscribers